धनु:- आज आपकों पूजा- अर्चना करने में मन लगेगा. रोज़गार के क्षेत्र में उन्नति होगी. बिगड़ा हुआ कार्य पूर्ण होंगे. लगातार मिल रही असफलताओं से घबराएं नहीं. कार्य करने में आलस न करें. खाली समय में मन को एकत्रित कर के ध्यान करें.
धनु राशिफल धन-संपत्ति ( Money) धनु राशि के जातक आज पदोन्नति के योग हैं.
धनु राशि सेहत ( Health) धनु राशि वाले सेहत से तंदरुस्त रहेंगे.
धनु राशि करियर ( Career) धनु राशि वाले बिजनेस या नौकरी में लाभ होगा. आय में वृद्धि होगी.
धनु राशि प्यार ( Love) धनु राशि वाले वैवाहिक सुख मिलेगा.आज का दिन रोमांस भरा है. आपको अपना पुराना प्यार वापस मिल सकता है.
धनु राशि परिवार (Family) धनु राशि वाले जातक संतान पक्ष से अच्छे समाचार मिलेंगे.
धनु राशि का उपाय ( Remedy) धनु राशि वाले आज दुर्गा अष्टतशोतर का पाठ करें.
धनु राशि पूर्वाभास (Forecast) धनु राशि के जातक नौकरी में उठा-पटक होती रहेगी
शुभ अंक -1
शुभ रंग - काला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन