कन्या-परिवार की चिंता रहेगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. कानूनी अड़चन दूर होगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. थकान रहेगी. पिता का स्वास्थ्य संतोष देगा. अहंकार के भाव मन में न आने दें. यदि साथ प्रेम सम्बन्ध में हैं तो आज आपके रिश्ते में कुछ खटास उत्पन्न होगी. इसके लिए आपका धैर्य से काम लेना अति-आवश्यक हैं अन्यथा रिश्तो में दूरियां बढ़ जाएगी.
लकी नंबर 3
लकी कलर लाल
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन