14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें इस सप्ताह क्‍या कहती है आपके ग्रह की स्थिति

डॉ एन के बेरा 02 से 09 सितंबर 2018 इस सप्ताह की ग्रह स्थिति : इस सप्ताह के आंरभ में चंद्रमा वृष राशि में, सूर्य व बुध सिंह राशि में, मंगल व केतु मकर राशि में, गुरु व शुक्र तुला राशि में, शनि धनु में और राहु कर्क राशि में है. मेष करियर: इस सप्ताह […]

डॉ एन के बेरा
02 से 09 सितंबर 2018
इस सप्ताह की ग्रह स्थिति : इस सप्ताह के आंरभ में चंद्रमा वृष राशि में, सूर्य व बुध सिंह राशि में, मंगल व केतु मकर राशि में, गुरु व शुक्र तुला राशि में, शनि धनु में और राहु कर्क राशि में है.
मेष
करियर: इस सप्ताह आपको करियर में कठिन मेहनत से विशेष सफलता मिलेगी. धन प्राप्ति के प्रयासों में सफलता मिलने की संभावना है़ संबंधी तकनीक से जुड़े युवाओं को अच्छा परिणाम मिलेगा़ यदि अपनी नेटवर्किंग बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो इस सप्ताह बेहद अनुकूल है. बिजनेस में चारों तरफ लाभ की स्थिति बनेगी़ प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देंगे.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बितायेंगे. प्रेम-प्रंसग का विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा. पिछली बातों से सबक लेकर आगे बढ़ें.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में उलझने दूर होगी. रिश्तेदारों और मेहमानों का आगमन होगा. आपकी मेहनत और प्रयास से परिवार के सभी महत्वपूर्ण काम संपन्न होंगे.
वृष
करियर : इस सप्ताह आप अपने बुद्धि-विवेक-चतुराई से पिछले समय से चली आ रही समस्याओं का बेहतर समाधान निकालने में समर्थ होंगे. आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा. करियर के टर्निग प्वाइंट वाले उच्च शिक्षा के स्टूडेंट्स की जॉब लग सकती है या इंटरव्यू में सफलता का योग है. जॉब में ट्रांसफर और प्रमोशन की संभावना है.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में रोमांस के लिए समय अच्छा है़ पार्टनर के साथ पार्टी, थिएटर और सिनेमा आदि में जाने का अवसर मिलेगा. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है. अविवाहितों को विवाह के लिए प्रस्ताव मिलने का योग है.
फैमिली लाइफ : संतान या भाई-बहन को लेकर लेकर चिंता हो सकती है. शत्रु पक्ष से सावधानी आवश्यक है. घर-गृहस्थी के किसी काम में दखल न दें अन्यथा स्थिति बिगड़ भी सकती है.
मिथुन
करियर : इस सप्ताह कंप्यूटर, स्पेस तकनीक, सामाजिक कार्य और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े लोगों के करियर में विशेष उन्नति होगी. सम्मान-स्वाभिमान की रक्षा होगी. आर्थिक स्थिति काफी संतोषजनक रहेगी. उच्च शिक्षा के स्टूडेंट्स को प्रतिभा व योग्यता दिखाने का अवसर मिलेगा़ बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ के लिए समय अच्छा है. आपसी संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी. यदि आप नवविवाहित हैं, तो पति-पत्नी के आपसी संबंधों में तालमेल बना रहेगा. लाइफ इंज्वॉय करें. मनोरंजक यात्रा पर जाने का संयोग बनेगा. कुछ लोगों का प्रेम संबंध विवाह संबंध में बंध सकता है़
फैमिली लाइफ : शुभ मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी. भूमि, भवन, वाहन के क्रय-विक्रय के लिए समय अनुकूल है. किसी नये सदस्य के आगमन से परिवार में हर्षका वातावरण रहेगा़
कर्क
करियर : करियर की दृष्टि से समय अच्छा है. महत्वपूर्ण कार्यों में सफलता मिलेगी. जॉब में तरक्की होने की संभावना है. अपना प्रोजेक्ट पूरा करने में बॉस का सहयोग मिलेगा. उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति होगी. मकान और प्रोपर्टी संबंधित काम बनेंगे. मीडिया संबंधी कार्य, लेखन, प्रकाशन आदि काम के लिए समय अच्छा है.
पर्सनल लाइफ : इस सप्ताह पर्सनल लाइफ में प्यार और रोमांस का समय है. अपनी प्रेमिका या मंगेतर को लेकर डेटिंग पर जा सकते हैं. प्रेम-प्रसंग आदि के क्षेत्र में परस्पर आकर्षण बना रहेगा़
फैमिली लाइफ : इस सप्ताह फैमिली लाइफ उत्साहवर्धक रहेगी़ स्वजन-परिजनों के साथ मधुर संबंध होंगे. घर-परिवार में सुख-शांति का वातावरण बनाये रखने का प्रयास करें.
सिंह
करियर : इस सप्ताह कुछ पेंडिंग काम आपका पीछा नहीं छोड़ेगा. ऐसे में अच्छा होगा कि आप उसे पूरा करने का प्रयास करें. आपको प्रभावशाली लोगों का सहयोग मिल सकता है. करियर में इस समय आपको कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जिसका उपयोग होने से आपका आने वाला भविष्य संवर सकता है. स्टूडेंट्स के लिए समय अनुकूल है.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ के लिए समय अनुकूल नहीं है. मानसिक तनाव की स्थिति रहेगी. विवाहेत्तर संपर्क से दूर रहें अन्यथा इसका सीधा असर पारिवारिक जीवन और व्यावसायिक जीवन पर पड़ेगा. अपना दायित्व ठीक से नहीं निभा पायेंगे, जिससे आपको तनाव होगा.
फैमिली लाइफ : इस समय पारिवारिक महत्वपूर्ण कार्य फिलहाल स्थगित रखें. पिछले सप्ताह लिया गया निर्णय परिवार के लिए इस समय विशेष लाभदायक सिद्ध होगा. विवादास्पद मामले हल होने में विलंब होगा़ भौतिक सुख-सुविधाओं में वंचित रहना पड़ सकता है.
कन्‍या
करियर : इस सप्ताह आपका फोकस फाइनांस पर ज्यादा रहेगा, लेकिन इस सप्ताह आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ेगा. करियर में अपने लक्ष्यों को पूरा करने में आप समर्थ होंगे. दूर-देश से महत्वपूर्ण समाचार की प्राप्ति होगी. नये कांट्रेक्ट, पार्टनरशिप और डील आदि होने की संभावना है. आय के नये स्रोत बनेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़िया है. पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे. आपका अधिकांश समय इंटरनेट चैटिंग व मोबाइल फोन पर व्यर्थ वार्तालाप में ही जायेगा.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ आपके लिए सुखद रहेगी. स्वजन-मित्रों का सुख-सहयोग मिलेगा़ खुशी के समाचार मिलेंगे़ इससे आपका महत्व बढ जायेगा. शत्रुओं पर विजय मिलेगा.
तुला
करियर : इस सप्ताह आप नये लक्ष्य की प्राप्ति कर पायेंगे. नयी गतिविधियां व प्रोजेक्ट में जीत हासिल करेंगे़ इससे जीवन में तेजी आयेगी. प्रोफेशनल के क्षेत्र में आपके दिमाग में नया आइडिया आयेगा़ लेन-देन के मामलों में किसी पर भी भरोसा न करें. बेरोजगारों को रोजगार संबंधी महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.
पर्सनल लाइफ : यदि कोई रोमांस चल रहा है, तो उसमें आप संयम का ध्यान रखें. यदि भविष्य में विवाह बंधन में बंधना चाह रहे हैं, तो समय आपका साथ देगा. कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बनेगा. कुछ लोगों का नया प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है.
फैमिली लाइफ : संपत्ति संबंधी विवाद बढ़ सकता है. भाइयों से मतभेद के कारण अशांति का वातावरण बनेगा़ अपने क्रोध पर नियंत्रण कर पारिवारिक परिस्थितियों में सुधार कर सकते हैं.
वृश्चिक
करियर : इस सप्ताह आप अपने करियर में उपलब्धियां, लक्ष्य और उम्मीद जो आपके लिए सपना था, वह पूरा होगा़ सभी क्षेत्रों में उन्नति होगी. बिजनेस में उन्नति होगी. आकस्मिक धन लाभ होगा. प्रोफेशनल में नयी तकनीक का उपयोग करें. स्टूडेंट्स के लिए इस सप्ताह अच्छा है. अपनी स्किल और नॉलेज बढ़ायें. प्रतियोगिता में मनोनुकूल फल प्राप्त होंगे.
पर्सनल लाइफ : पिछले कुछ दिनों से लव लाइफ में चली आ रही गलतफहमियां दूर होगी. आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ होने की संभावना है.
फैमिली लाइफ : इस सप्ताह पारिवारिक जीवन पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है. फैमिली की जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभा पायेंगे़ आपकी योजना तथा कार्य कुशलता की परिवार के सभी लोग प्रशंसा करेंगे. पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा.
धनु
करियर : इस सप्ताह करियर के क्षेत्र मे पॉजिटिव बदलाव आयेगा़ इन दिनों टेलीफोन, मोबाइल, इ-मेल से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. जो लोग स्वतंत्र बिजनेस या मेडिकल, फार्मा, नर्सिंग और कंप्यूटर से जुड़े हैं, इस सप्ताह उन्हें आगे बढ़ने का बहुत अच्छा मौका मिलेगा़ नये प्रोजेक्ट की शुरुआत हो सकती है. जॉब संबंधी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ के लिए समय बढ़िया है. इंटरनेट, फेसबुक व मोबाइल के जरिए किसी से पहचान होगी, जो आगे चलकर प्रेम-संबंध में बदलेगा़ धीरे-धीरे प्रेम-प्रसंग के विवाह में परिणत होने की संभावना है. अविवाहित हैं, तो विवाह होने का संयोग बनेगा.
फैमिली लाइफ : परिवार में शांति का वातावरण रहेगा. महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. फैमिली में किसी नये सदस्य का आगमन हो सकता है. गृह-भूमि-वाहन का सुख मिलेगा.
मकर
करियर : इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में आप भविष्य के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. प्रोफेशनल लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. प्रतियोगी परीक्षा या इटंरव्यू में भाग ले रहें है, तो आप अपने प्रयासों में तेजी लायें. इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट से जुड़े युवाओं को विशेष लाभ मिलेगा.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ में आपसी संपर्क के बीच पिछले कुछ दिनों से चली आ रही गलतफहमियां दूर होने का योग है. इससे मन में शांति का अनुभव करेंगे. नवविवाहितों का समय हर्षोल्लास से बीतेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकते हैं. विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवाह होने की प्रबल संभावना है.
फैमिली लाइफ : इस सप्ताह आपको फैमिली लाइफ पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. बुजुर्गों और माता-पिता का आशीर्वाद और स्नेह प्राप्त होगा. स्वजन-प्रियजनों के साथ संबंध अच्छा होगा. जीवनसाथी से संबंध मधुर होगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.
कुंभ
करियर : इस सप्ताह क्रिएटीव क्षेत्र से जुड़े युवाओं को अपने महत्वपूर्ण कार्यों पर अत्यधिक ध्यान देना चाहिए़ साथ ही उसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करना भी जरूरी है़ ताकि बाद में आप पूरा ध्यान अपने भविष्य को और भी उज्ज्वल बनाने में लगा सकें. बिजनेस में उन्नति होगी. विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में संतोषजनक फल प्राप्त होगा.
पर्सनल लाइफ : पर्सनल लाइफ के लिए समय मिश्रित फलदायक रहेगा. प्रेम संबंधों में यह भी ध्यान रखें कि कोई आपकी भावनाओं का नाजायज फायदा तो नहीं उठा रहा है. प्रेमी-प्रेमिका के बीच नजदीकियां बढ़ेगी. जो लोग नये संबंध में बंधना चाहते हैं, उन लोगों को सफलता मिलेगी.
फैमिली लाइफ : फैमिली लाइफ में इस समय उत्साहवर्धक माहौल रहेगा. सपरिवार आमोद-प्रमोद, भ्रमण-मनोरंजन का साधन बनेगा़ दांपत्य जीवन में कुछ उलझनों का सामना होगा.
मीन
करियर : इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में उम्मीद के अनुरूप लाभ नहीं मिलेगा. कर्मक्षेत्र में आप अपनी मेहनत से कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से कर पायेंगे़ जॉब में खराब हुई छवि को एक बार फिर से सुधार पाने में सक्षम होंगे. बिजनेस में उन्नति होगी. उच्च शिक्षा के स्टूडेंट्स के लिए समय महत्वपूर्ण है. विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में परिश्रम का पूरा फल मिलेगा.
पर्सनल लाइफ : रोमांस में सफलता मिलेगी. इंटरनेट, मोबाइल के जरिये इस सप्ताह आप किसी से इमोशनली इनवॉल्व हो सकते हैं. यदि पहले से ही प्रेम संबंध चल रहा है, तो विवाह में परिणत होने की संभावना है. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकते हैं.
फैमिली लाइफ : इस सप्ताह आप फैमिली जिम्मेदारियाें का निर्वाह करने में समर्थ होंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. रिश्तेदारों से अच्छे संबंध बनेंगे़ धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. आपके कार्य से फैमिली के सभी लोग प्रसन्न होंगे. बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें