15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: अब सीधे कांटाटोली से रांची स्टेशन जा पायेंगे वाहन, इस रूट पर बड़े वाहनों की नो इंट्री

Ranchi News: नौ सितंबर को कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर ट्रायल के आधार पर स्टेशन रोड से कांटाटोली की ओर आने वाले कार, ऑटो, इ-रिक्शा, बाइक कर्बला चौक, मिशन चौक, न्यूक्लियस मॉल चौक होते हुए गंतव्य स्थान की जाने के लिए डायवर्ट किया गया था.

Ranchi News: कांटाटोली फ्लाई ओवर (Kantatoli Fly Over) निर्माण को लेकर तीन दिन के बाद स्टेशन रोड से कांटाटोली (Ranchi Station to Kantatoli) की ओर आने वाले वाहनों को विशप स्कलू की जाने पर रोक लगा दी जायेगी. वाहनों को बहूबाजार से बांये कर्बला चौक की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा. कार, ऑटो, इ-रिक्शा, बाइक को संत पोल कॉलेज के समीप से दाहिने बसर टोली वाले सड़क से होते हुए बिशप स्कूल के समीप निकलकर कांटाटोली की ओर जा सकेंगे. जबकि कांटाटोली की ओर से स्टेशन रोड जाने वाले वाहन सीधे स्टेशन रोड की ओर जा सकेंगे.

सितंबर में रूट को किया गया था डायवर्ट

गौरतलब है कि गत नौ सितंबर को कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण को लेकर ट्रायल के आधार पर स्टेशन रोड से कांटाटोली की ओर आने वाले कार, ऑटो, इ-रिक्शा, बाइक कर्बला चौक, मिशन चौक, न्यूक्लियस मॉल चौक होते हुए गंतव्य स्थान की जाने के लिए डायवर्ट किया गया था. रातू रोड से कांटाटोली जाने वाले वाहनों को कचहरी, सर्कुलर रोड, लालपुर, डंगरा टोली, कांटाटोली होने हुए स्टेशन की ओर जाने दिया रहा था.

Also Read: Traffic System: धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था देख भड़के उप परिवहन आयुक्त, सौ से अधिक ऑटो पर 6 लाख का जुर्माना

सिरमटोली चौक से पटेल चौक तक बड़े वाहनों की नो इंट्री

सिरमटोली से मेकन चौक फ्लाईओवर निर्माण के मद्दे नजर सिरमटोली चौक(मुंडा चौक) से पटेल चौक तक जाने वाले बड़े वाहनो (मुख्य रूप से बस) पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया है. अब बस स्टैंड की ओर जाने वाली बसों (स्कूल बस भी) सिरमटोली चौक से सीधे सेरसा स्टेडियम (रेलवे भरती बोर्ड कार्यालय) होकर सरकारी बस स्टैंड की ओर जा पायेंगे. सरकारी बस स्टैंड की ओर से सिमरटोली चौक की ओर आने वाले बड़े वाहन वापस उसी रोड से आ पायेंगे.

Also Read: Ranchi Traffic Updates : कोकर और लालपुर के बीच लगा जाम, बरियातु में है ये हाल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel