Jharkhand News, रांची न्यूज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के धनबाद जिले के नव दंपती ध्रुव रावल और उनकी पत्नी सोनल अंबानी को शादी की बधाई का संदेश भेजा है. ये बधाई संदेश पीएम मोदी ने ध्रुव के पिता शैलेश रावल को संबोधित करते हुए भेजा है. गुजराती भाषा में पीएम मोदी ने बधाई संदेश भेजा है. इससे परिजनों में खुशी का माहौल है.
धनबाद के युवा गुजराती दंपती ध्रुव रावल और उनकी पत्नी सोनल अंबानी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शादी का बधाई संदेश भेजा है. ये शुभकामना संदेश गुजराती भाषा में लिखकर पीएम मोदी ने भेजा है. ध्रुव रावल के पिता शैलेश रावल को संबोधित करते हुए ये बधाई संदेश भेजा गया है. इससे ध्रुव रावल के परिवार समेत गुजराती समुदाय में खुशी का माहौल है.
Also Read: झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी दुष्कर्म मामले में यूपी से गिरफ्तार
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के धनबाद जिले के कर्बला रोड स्थित गुजराती स्कूल के नजदीक रिद्धि-सिद्धि अपार्टमेंट (एफ-101) में रहने वाले शैलेश रावल को संबोधित करते हुए बधाई संदेश भेजा है. गुजराती में लिखे संदेश में पीएम मोदी ने नवदंपति को शुभकामनाएं दी हैं और उनके सुखमय जीवन की कामना की है.

आपको बता दें कि झारखंड के धनबाद का युवा गुजराती नवदंपती ध्रुव रावल और सोनल अंबानी सीए है. धुव्र के परिवार का संबंध पत्रकारिता से रहा है. ध्रुव के पिता शैलेश रावल पत्रकार हैं. इनके दादा भी पत्रकार थे.
Also Read: उग्रवाद-पलायन के लिए कुख्यात खूंटी की कितनी बदली तस्वीर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कही ये बातPosted By : Guru Swarup Mishra

