35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हेमंत सरकार के दो साल : पेट्रोल के नाम पर गरीबों के खाते में हर महीने आयेंगे 250 रुपये, जानें 10 बढ़ी घोषणाएं

jharkhand news: झारखंड की हेमंत सरकार 29 दिसंबर को दो साल पूरी की है. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है. इसमें जहां गरीबों को पेट्रोल में 25 रुपये की छूट की घोषणा है, वहीं वर्ष 2022 को भी नियुक्ति वर्ष पर जोर दिया गया है.

Jharkhand news: 29 दिसंबर को झारखंड की हेमंत सरकार ने दो साल पूरे किये हैं. इस मौके पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम आयोजित हुए. इस कार्यक्रम के जरिये सीएम हेमंत सोरेन ने जहां करोड़ों की योजनाओं की सौगात राज्यवासियों को दी, वहीं राज्य के गरीब लोगों के लिए पेट्रोल में 25 रुपये की छूट देकर हर महीने 250 रुपये उनके बैंक अकाउंट में भेजने की घोषणा की. इसके अलावा कई अन्य घोषणाएं भी सीएम श्री सोरेन ने की. यहां पढ़ें 10 बढ़ी घोषणाएं.

हेमंत सरकार की 10 बढ़ी घोषणाएं

– गरीब लोगों को पेट्रोल में 25 रुपये की छूट

– एक साल में 15 लाख नये लोगों का राशन कार्ड बना

– राज्य के 243,400 लोगों को वृद्धा समेत अन्य पेंशन मिला

– खेल के क्षेत्र में सहाय योजना की शुरुआत

– राज्य में 100 फ्लाई ऐश ब्रिक इकाई की शुरुआत होगी

– राज्य के 308,000 किसानों का 1228 करोड़ रुपये का कृषि ऋण हुआ माफ

– पंडित रघुनाथ मुर्मू के नाम पर ट्राइबल यूनिवर्सिटी के निर्माण पर जोर

– कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए समर कार्यक्रम की शुरुआत

– साल 2022 में एक लाख रोजगार के अवसर

– गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की होगी शुरुआत. इसके तहत उच्च शिक्षा प्राप्ति को इच्छुक छात्र/छात्राओं को मिलेगा लाभ

सरकार की अन्य योजनाएं भी लागू

– सर्वजन पेंशन योजना लागू. इसमें हर धर्म, जाति, गरीब और हर वर्ग की विधवा मदद की हकदार है
– गरीबों को एक हजार रुपये का पेंशन, 10 रुपये में धोती-साड़ी और एक रुपये प्रति किलो मिल रहा अनाज
– झारखंड के आंदोलनकारियों एवं उनके आश्रितों के लिए पेंशन के साथ-साथ सरकारी नौकरी में 5 फीसदी आरक्षण लागू
– राज्य के एक लाख 89 हजार वृद्धों को पेंशन का लाभ, 41500 विधवा/परित्यकता को पेंशन, 11600 दिव्यांगों को पेंशन, 73 एड्स पीड़ितों को पेंशन, 605 आदिम जनजाति परिवार के सदस्यों को पेंशन. इस तरह से कुल 243,400 लोगों को पेंशन मिला
– मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत राज्य के 1927 युवक/युवतियों को सहायता प्राप्त कर उद्यमी बनने का सपना साकार किया. आज ये लोग 6,795 लोगों को रोजगार दे रहे हैं.

Also Read: झारखंड के 59 लाख से अधिक राशन कार्डधारियों को मिलेगा सस्ता पेट्रोल, 25 रुपये प्रति लीटर की मिली छूट

– पोटो हो खेल विकास योजना के तहत राज्य में 2655 ग्रामीण खेल मैदानों का निर्माण कार्य जारी है
– 12 फ्लाई ऐश ब्रिक इकाई का शिलान्यास. इसका संचालन सखी मंडल की दीदियां करेंगी. ईंट की बिक्री से होनेवाले मुनाफा में सभी परिवारों के साथ-साथ पंचायत को भी हिस्सेदारी मिलेगी
– राज्य में 100 फ्लाई ऐश ब्रिक इकाई की शुरुआत होगी, जिसमें 15 हजार परिवारों को एक लाख पचास हजार रुपये की वार्षिक आमदनी होगी
– एक साल में राज्य के 303,500 नये किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा गया
– राज्य के 35 लाख किसानों को KCC से जोड़ते हुए 10 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराने की योजना कार्य हो रहा है

– JSLPS की दीदियों को 1470 करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गयी
– फूलो झानो आशीर्वाद योजना के माध्यम से करीब 18 हजार महिलाओं को जोड़कर आजीविका का वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराया गया
– मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना का लाभ यहां के आदिवासी स्टूडेंट्स को मिल रहा है
– मनरेगा से जुड़े मजदूरों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उसके दैनिक भत्ता में 16 फीसदी की वृद्धि राज्य निधि से की

– मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से करीब 60 हजार पशुपालन इकाई का निर्माण हुआ है
– बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 20 से 25 हजार एकड़ जमीन पर हर साल फलदार पौधे लगाये जा रहे हैं. इससे हर साल 30 हजार परिवारों को आजीविका से जोड़ा गया
– राज्य में 100 किसान पाठशाला का होगा निर्माण. इन पाठशाला में कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन आदि कार्यों से किसानों को सीखने का मौका मिला
– झारखंड की पर्यटन नीति पर्यटन उद्योग को एक नयी दिशा देगी

Also Read: हेमंत सरकार का बड़ा एलान : गरीबों को पेट्रोल पर 25 रुपये की मिलेगी छूट, जानें किसे मिलेगा लाभ

– नयी औद्योगिक नीति से टेक्सटाइल, सीमेंट, इस्पात आदि उद्योग राज्य में लग रहे हैं
– अजीम प्रेमजी फाउंडेशन राज्य में एक हजार करोड़ की निवेश की सहमति दी
– अपोलो समूह ने राज्य में करीब 200 करोड़ के निवेश से 250 बेड का मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल खोलने की सहमति दी
– पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 8,428 करोड़ की योजना के साथ कुल 12,558 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास हुआ
– दुमका में मसानजोर से मसलिया परियोजना, गढ़वा-पलामू में सोन-कनहर परियोजना एवं साहिबगंज में जलापूर्ति योजना के माध्यम से सिंचाई एवं पेयजल की समस्या से मिलेगा निजात
– मॉब लिंचिंग बिल सदन में पारित

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें