13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News : रामगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना, कार और बस में जोरदार टक्कर होने से लगी आग, 5 लोग जिंदा जले

रामगढ़ में आज बड़ी सड़क दुर्घटना घट गयी है. दरअसल रामगढ़ के मुरबंदा थाना क्षेत्र में कार और बस के बीच टक्कर हो गयी है. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गयी है.

Ramgarh News, Jharkhand News सुरेंद्र कुमार, शंकर पोद्दार ( चितरपुर ) : रामगढ़ में आज सुबह बड़ी सड़क दुर्घटना हो गयी. रामगढ़ बोकारो मार्ग के रजरप्पा थाना क्षेत्र के मुरुबन्दा गांव में बस और वैगनर कार में सीधी टक्कर होने से दोनों वाहनों में आग लग गयी. जिसमें 5 लोगों के जिंदा जलने की खबर है. घटना 8 बजे की है. बताया जाता है कि बोकारो से रामगढ़ की ओर बस आ रही थी उसी वक्त ये घटना घटी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये.

मौके पर दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग को बुझा लिया है, जबकि पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार कार मालिक कंकरबाग पटना का रहने वाला है. आपको बता दें कि इस घटना के बाद सड़क के दोनों ओर लंबी कतार गयी है. जिससे आम लोगों के आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read: सैलानियों को नये साल का तोहफा, पतरातू लेक रिजॉर्ट में मिलेंगी गेस्ट हाउस एंड रेस्टोरेंट की सुविधाएं

मौके पर चितरपुर सीओ तृप्ति विजय कुजूर और रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर विपिन कुमार दल बदल के साथ पहुंचकर जाम हटाने में लगे हुए हैं.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel