ePaper

रांची के पूर्व DC छवि रंजन की जमानत पर फैसला सुरक्षित, झारखंड हाईकोर्ट में बेल का ED ने किया जोरदार विरोध

25 Jul, 2025 5:52 pm
विज्ञापन
Chhavi Ranjan IAS

रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन

Jharkhand High Court: रांची के पूर्व डीसी (उपायुक्त) छवि रंजन की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुरक्षित रख लिया. छवि रंजन की ओर से हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की गयी है. रांची के उपायुक्त रहते फर्जी कागजात पर बरियातू रोड में सेना की कब्जेवाली जमीन की खरीद-बिक्री में संलिप्तता का इन पर गंभीर आरोप है. छवि रंजन 4 मई 2023 से जेल में हैं.

विज्ञापन

Jharkhand High Court: रांची, राणा प्रताप-झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने रांची के बरियातू रोड में सेना की कब्जेवाली 4.55 एकड़ जमीन से जुड़े मनी लॉउंड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व उपायुक्त छवि रंजन की जमानत याचिका पर सुनवाई की. इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रार्थी और ईडी का पक्ष सुना. सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देकर मांगी जमानत


झारखंड हाईकोर्ट में इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता राजेंद्र कृष्ण ने पक्ष रखते हुए अदालत को बताया कि प्रार्थी चार मई 2023 से जेल में बंद है. हिरासत लगभग 22 माह से अधिक हो गयी है. इस मामले में सरकार से अभियोजन स्वीकृति भी नहीं ली गयी है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए प्रार्थी को जमानत देने का आग्रह किया. प्रतिवादी ईडी की ओर से अमित कुमार दास ने पक्ष रखते हुए जमानत का विरोध किया.

ये भी पढ़ें: बसंतपुर कोल वाशरी का निरीक्षण कर पेश करें रिपोर्ट, झारखंड हाईकोर्ट का रामगढ़ DLSA सचिव को निर्देश

छवि रंजन पर है गंभीर आरोप


प्रार्थी रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. ईडी ने 13 और 14 अप्रैल 2023 को पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़ंगाई अंचल के उपराजस्व कर्मी भानु प्रताप प्रसाद सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. मामले में ईडी ने छवि रंजन, अमित अग्रवाल सहित 10 आरोपियों के खिलाफ पीएमएलए की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. छवि रंजन पर रांची के उपायुक्त रहने के दौरान फर्जी कागजातों के आधार पर सेना की कब्जेवाली भूमि की खरीद-बिक्री में संलिप्तता का आरोप है.

ये भी पढ़ें: JPSC Result: गांव में स्कूल तक नहीं, टाटा स्टील में की नौकरी, पहले प्रयास में ही नीरज कांडिर को 270वीं रैंक

विज्ञापन
Guru Swarup Mishra

लेखक के बारे में

By Guru Swarup Mishra

मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें