37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में जल्द बहाल होगी E-LEARNING की सुविधा, JEPC ने निकाला टेंडर

झारखंड सरकार अपने प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बेहतरीन सुविधा देने जा रही है. यह सुविधा बच्चों की लर्निंग एबिलिटी को बढ़ायेंगी. इसकी तैयारी कर ली गई है. झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना की ओर से ऐसी सुविधा देने वाली एजेंसी के चयन के लिए टेंडर निकाला है.

झारखंड सरकार अपने प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बेहतरीन सुविधा देने जा रही है. यह सुविधा बच्चों की लर्निंग एबिलिटी को बढ़ायेंगी. इसकी तैयारी कर ली गई है. झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना की ओर से ऐसी सुविधा देने वाली एजेंसी के चयन के लिए टेंडर निकाला है. इस टेंडर में उन तमाम बातों की जानकारी दी गई है, जो एक क्लास रूम को स्मार्ट क्लासरूम में तब्दील करेगी. वैसी एजेंसियां जो इस तरह की सुविधा सरकारी प्राइमरी स्कूलों में दे सकती है, वे कल तब टेंडर डाल सकती हैं.

उपलब्ध कराया जायेगा E-LEARNING Materials

शिक्षा परियोजना के मुताबिक राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में प्राइमरी स्तर की पढ़ाई करने वाले छोटे बच्चों के लिए E-LEARNING Materials किट तैयार कराना चाहती है्. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से पहल की गई है. अपने इ-टेंडर के माध्यम से इच्छुक और योग्य एजेंसियों से आवेदन मांगे हैं. माना जा रहा है कि इस किट के तैयार होने से सरकारी स्कूलों के छोटे बच्चों को शैक्षणिक कार्यक्रमों में रुचि बढेगी. घरों में रहते भी उन्हें शिक्षा से जोडे रखने में मदद मिलेगी.

Also Read: झारखंड के लोग भी बेसब्री से कर रहे हैं 5G का इंतजार, बदलेगी शहर की तसवीर, मिनटों में होगा डाउनलोड

स्कूलों में उपलब्ध कराया जायेगा कंप्यूटर

JEPC ने सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर उपलब्ध कराए जाने की भी पहल की है. 160 लीडर स्कूलों और 59 माडल स्कूलों में 219 डेस्कटॉप पीसी, 219 हाइ स्पीड मल्टीफंक्शनल प्रिंटर (स्कैनर की सुविधा के साथ) और इतने ही यूपीएस भी उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है. जो एजेंसी, संवेदक इसके लिए इच्छुक होंगे और जिन्हें कार्य आवंटित होगा, उन्हें 3 सालों तक इसका मेंटेनेंस भी करना होगा. इसके अलावा 325 ब्लॉक लीडर स्कूल, 59 माडल स्कूलों और अन्य स्कूलों में फर्नीचर और वाटर चिलर भी उपलब्ध कराए जाने हैं. वेबसाइट http://www.jharkhandtenders.gov.in से इन कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें