10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के सीएम हेमंत ने सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने पर दिया जोर, बोले- कार्य प्रगति की मॉनिटरिंग सिस्टम करें डेवलप

Jharkhand news, Ranchi news, रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में सड़क निर्माण योजनाओं को ससमय पूरा करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण सड़कें बने यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है. विकास के लिए सड़क की महत्वपूर्ण भूमिका है. जिस क्षेत्र में अच्छी सड़कें बनती हैं उस क्षेत्र का विकास तेजी से होता है. आवागमन की सुविधा के साथ-साथ यह आर्थिक विकास का मार्ग खोलता है.

Jharkhand news, Ranchi news, रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में सड़क निर्माण योजनाओं को ससमय पूरा करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण सड़कें बने यह राज्य सरकार की प्राथमिकता है. विकास के लिए सड़क की महत्वपूर्ण भूमिका है. जिस क्षेत्र में अच्छी सड़कें बनती हैं उस क्षेत्र का विकास तेजी से होता है. आवागमन की सुविधा के साथ-साथ यह आर्थिक विकास का मार्ग खोलता है.

झारखंड मंत्रालय में पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम श्री सोरेन ने कहा कि क्षेत्र विशेष की जरूरत के अनुसार सड़कों का निर्माण हो. सड़कों के बेहतर रखरखाव का भी निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों से कहा कि वैसी सभी सड़कें जिसका कार्य प्रगति पर है उन सड़कों का प्रतिदिन वास्तविक रिपोर्ट प्राप्त करने के निमित्त मैकेनिज्म तैयार करें. सड़कों के कामकाज का हरदिन मॉनिटरिंग करने पर जोर दिया. सड़कों के निर्माण में क्वालिटी कंट्रोल से किसी तरह का समझौता नहीं करने की बात कही.

रोड और ब्रिज का नहीं होगा अलग- अलग टेंडर

मुख्यमंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों से कहा कि अक्सर यह देखने को मिलता है कि सड़क और उस पर बनने वाले ब्रिज का टेंडर अलग- अलग होता है. अलग-अलग टेंडर होने से निर्माण कार्य में देरी के साथ-साथ कई बाधाएं भी उत्पन्न होती है. ब्रिज रोड का ही हिस्सा होता है. इस कारण ऐसी कार्य योजना तैयार करें जिसमें रोड और ब्रिज के टेंडर अलग- अलग न हो. साथ ही निर्माणाधीन सड़कों के कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया. सड़कों पर माइलस्टोन स्थापित करने का आदेश दिया गया, ताकि दूसरे जगहों से आने- जाने वाले लोगों को अपने गंतव्य का सही दिशा प्राप्त हो सके.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : नये साल में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानिए अपने शहर का हाल

प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्य भर में चल रहे सड़क निर्माण योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार ने सीएम श्री सोरेन के समक्ष राज्य की सड़क निर्माण से संबंधित योजनाओं को प्रेजेंटेशन रखा गया. सचिव ने मुख्यमंत्री को राज्य भर में चल रहे मेजर रोड प्रोजेक्ट की कार्य प्रगति से अवगत कराया. खूंटी जिला के अड़की- कोरबा- बिरबांकी- कोचांग- बंदगांव, बालूमाथ- उदयपुरा, नया चौक से रजरप्पा रोड, लालपनिया मोड़ से नया मोड़ बोकारो के कार्य प्रगति की जानकारी दी गयी.

बैठक में स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड (State Highway Authority of Jharkhand- SHAJ) के अंतर्गत बनाये जा रहे सड़कों की भी समीक्षा की गयी. कोयल नदी गढ़वा में बन रहे सुंदीपुर-पंसा रोड हाई लेवल ब्रिज एवं मयूराक्षी नदी पर बन रहे ब्रिज की कार्य प्रगति की भी जानकारी मुख्यमंत्री को दी गयी.

इस समीक्षा बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त केके खंडेलवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, अभियंता प्रमुख मुरारी भगत, मुख्य अभियंता (यातायात) केके लाल, मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय उच्च पथ) एनपी शर्मा सहित संबंधित विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel