13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways News : वैष्णोदेवी के लिए रांची से कब चलेगी ट्रेन, आईआरसीटीसी की क्या है व्यवस्था

ट्रेन रांची से 12 दिसंबर को खुलेगी और बोकारो, धनबाद, आसनसोल, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए वैष्णोदेवी जायेगी.

Indian Railways News, रांची न्यूज : आइआरसीटीसी द्वारा वैष्णोदेवी के साथ उत्तर भारत दर्शन यात्रा 12 दिसंबर से शुरू की जायेगी. आइआरसीटीसी के एरिया मैनेजर जुवराज मिंज ने बताया कि यह कार्यक्रम आठ रात और नौ दिन का होगा. इसके अंतर्गत वैष्णोदेवी, हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन, रामजन्म भूमि मंदिर के दर्शन कराये जायेंगे. यह यात्रा तीर्थयात्रा विशेष पर्यटन ट्रेन से करायी जायेगी.

ट्रेन रांची से 12 दिसंबर को खुलेगी और बोकारो, धनबाद, आसनसोल, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए वैष्णोदेवी जायेगी. सफर के दौरान यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के गढ़वा में जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार, छापामारी कर रही पुलिस

इस ट्रेन से यात्रा करने वाले प्रति यात्री को संपूर्ण पैकेज नन-एसी कोच में 8505 रुपये व एसी कोच के लिए 14175 रुपये निर्धारित किया गया है. यात्रियों को शाकाहारी भोजन, नाश्ता, चाय-कॉफी दिया जायेगा. साथ ही ट्रेन से उतरने के बाद नॉन एसी बस से दार्शनिक स्थानों का भ्रमण कराया जायेगा.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में कब तक होती रहेगी बारिश, आज इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

इधर, जसीडीह-वास्को द गामा (गोवा) के बीच नयी एकतरफा (वनवे) स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर को चलेगी. ट्रेन संख्या 06398 जसीडीह-वास्को द गामा स्पेशल ट्रेन मंगलवार को जसीडीह से दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन धनबाद, बोकारो, रांची, राउरकेला, बिलासपुर्, सिकंदराबाद, गुंतकल, हुबली, कुलेम, मडगांव होते हुए गुरुवार (30 सितंबर) को दोपहर 2.40 बजे वास्को द गामा पहुंचेगी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel