33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला: झारखंड पवेलियन में लोगों को पसंद आ रहा रांची स्मार्ट सिटी का मॉडल

रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदक्योलियर ने बताया कि रांची स्मार्ट सिटी भारत सरकार और झारखंड सरकार का संयुक्त प्रोजेक्ट है. झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा में 656 एकड़ में ग्रीन फील्ड डेवलप किया जा रहा है.

रांची: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चले रहे विश्व व्यापार मेले में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस कारण लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. झारखंड पवेलियन में रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के स्टॉल पर बनाया गया स्मार्ट सिटी का मॉडल खासा पसंद किया जा रहा है. यहां लोग रांची स्मार्ट सिटी के बारे में जानकारी भी ले रहे हैं. रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदक्योलियर ने जानकारी दी कि उनका उद्देश्य 80,000 लोगों को घर और 70,000 लोगों को जॉब देना है. 656 एकड़ में ग्रीन फील्ड डेवलप किया जा रहा है.

656 एकड़ में ग्रीन फील्ड हो रहा डेवलप

रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदक्योलियर ने बताया कि रांची स्मार्ट सिटी भारत सरकार और झारखंड सरकार का संयुक्त प्रोजेक्ट है. झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा में 656 एकड़ में ग्रीन फील्ड डेवलप किया जा रहा है.

Also Read: PHOTOS: भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का दिल्ली में आगाज, झारखंड पवेलियन का उद्घाटन, देखें शानदार तस्वीरें

80,000 लोगों को घर और 70,000 लोगों को जॉब

रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदक्योलियर ने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराना है. यहां इंस्टीट्यूशनल, रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल, पब्लिक/ सेमी पब्लिक, मिक्सयूज कंपोनेंट के लिए ऑक्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही इस स्मार्ट सिटी में आईटी कनेक्टिविटी, सेफ्टी और सिक्योरिटी, नो व्हीकल जोन, एनर्जी एफिशिएंट स्ट्रीट लाइट, स्मार्ट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्मार्ट सेनिटेशन सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर जनरेशन, वाल्कबिलिटी और साइक्लिंग, स्मार्ट मेटरिंग, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट और रिवर फ्रंट डेवलप कर लगभग 80,000 लोगों को घर और 70,000 लोगों को जॉब देना है. हमारा प्रोजेक्ट लगभग पूरा हो चुका है. अब हम इसका ऑक्शन कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड: जमशेदपुर में पांच दिवसीय बाल मेले का समापन, कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार ने बताया अनोखा व अद्भुत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें