22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: सीयूजे में स्ट्रेंथ इन डायवर्सिटी, वॉयस ऑफ तीस्ता व करम फिल्म की स्क्रीनिंग

स्ट्रेंथ इन डायवर्सिटी नागालैंड के खियामनियुंगन की पारंपरिक कृषि पद्धतियों और जैविक खाद्य पदार्थों की खेती पर आधारित फिल्म है. वॉयस ऑफ तीस्ता में मिंकेट लेप्चा द्वारा सिक्किम, पश्चिम बंगाल और तीस्ता नदी में विभिन्न समूहों और समुदायों के बीच संबंधों को समझने की कोशिश की गई है.

रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के जनसंचार विभाग एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के संवाद समुदाय द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को जनजातीय जीवन पर आधारित फिल्मों की स्क्रीनिंग की गयी. आदिवासी जीवन को समर्पित तीन फिल्में प्रदर्शित की गयीं, जिनमें चेंतेई खियामनिउंगन की स्ट्रेंथ इन डायवर्सिटी, मिंकेट लेप्चा की वॉयस ऑफ तीस्ता और अखरा कम्युनिकेशन, रांची की करम फिल्मों को प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सीयूजे के जनसंचार विभाग के पूर्व एचओडी और डीन प्रोफेसर देवव्रत सिंह द्वारा अतिथियों के औपचारिक स्वागत के साथ हुई. फिल्मों के महत्व पर विचार करते हुए डॉ देवव्रत सिंह ने कहा कि कहानी कहना मानव सभ्यता का केंद्र है और एक जनसंचार पेशेवर के रूप में हम पर फिल्मों, उपन्यासों, किताबों आदि के साथ इस परंपरा को आगे ले जाने का दायित्व है. टाटा स्टील फाउंडेशन के अधिकारी कुमार गौरव, सूरज गिलुआ और नीतीश कुमार ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने संवाद: ए ट्राइबल कॉन्क्लेव की शुरुआत और यात्रा पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का आयोजन जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ सुदर्शन यादव और जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ अमृत कुमार द्वारा किया गया. जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ अमृत कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

तीन फिल्में की गयीं प्रदर्शित

चेंतेई खियामनिउंगन की फ़िल्में स्ट्रेंथ इन डायवर्सिटी: स्ट्रेस-रेसिस्टेंट क्रॉप्स ऑफ़ नागालैंड, मिंकेट लेप्चा की वॉयस ऑफ तीस्ता और अखरा कम्युनिकेशन की करम को प्रदर्शित किया गया. इसके बाद छात्रों और इन फिल्मों के निर्माता के बीच प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का समापन जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ अमृत कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. कार्यक्रम का आयोजन जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ सुदर्शन यादव और जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ अमृत कुमार द्वारा किया गया, जिसमें जनसंचार विभाग, सीयूजे के सहायक प्रोफेसर डॉ राजेश कुमार, सहायक प्रोफेसर रश्मि वर्मा एवं तकनीकी सहायक रामनिवास सुथार की सक्रिय भूमिका रही.

Also Read: घाना में राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन, आम सभा में स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने किया झारखंड का प्रतिनिधित्व

वृत्तचित्र है करम

स्ट्रेंथ इन डायवर्सिटी नागालैंड के खियामनियुंगन की पारंपरिक कृषि पद्धतियों और जैविक खाद्य पदार्थों की खेती पर आधारित फिल्म है. यह फ़िल्म पीढ़ी दर पीढ़ी पारंपरिक ज्ञान के हस्तांतरण को चित्रित करता है. वॉयस ऑफ तीस्ता में मिंकेट लेप्चा द्वारा सिक्किम, पश्चिम बंगाल और तीस्ता नदी में विभिन्न समूहों और समुदायों के बीच संबंधों को समझने की कोशिश की गई है. यह फिल्म स्थानीय लोगों की कमजोर और अनसुनी आवाजों का पता लगाने की कोशिश करती है. अखरा कम्युनिकेशन द्वारा करम, करम (बोलचाल की भाषा में करमा) के बारे में एक वृत्तचित्र है, जो झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में मनाया जाने वाला फसल उत्सव है. समुदाय के साथ की शुरुआत वर्ष 2015 में सांस्कृतिक पहचान, ज्ञान को उजागर करने और भारत में आदिवासी समुदायों के आसपास के विकास पर एक वैकल्पिक परिप्रेक्ष्य को बढ़ावा देने के माध्यम के रूप में सिनेमा की शक्ति को समझने, उपयोग करने और प्रसारित करने के इरादे से की गयी थी.

Also Read: PHOTOS:भारी बारिश से निखरा रांची के सीता फॉल का सौंदर्य, माता सीता व लक्ष्मण के साथ यहां रुके थे भगवान श्रीराम

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel