12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंड में अब गर्भवती महिलाएं भी जुड़ेंगी कोराना टीकाकरण अभियान से, रांची में 16017 ने ली वैक्सीन

Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : रांची जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को 16017 लोगों का टीकाकरण हुआ. सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 11630 लोगों को पहला और 4387 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. कोरोना के पहले व दूसरे डोज के रूप में कोविशिल्ड का टीका लगाया गया. वहीं, जिले में कोवैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण दूसरा डोज लेनेवालों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कोराना टीकाकरण अभियान से अब गर्भवती महिलाएं भी जुड़ेंगी. इस बाबत निर्देश जारी किया गया है.

Corona Vaccination In Jharkhand, रांची न्यूज : रांची जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को 16017 लोगों का टीकाकरण हुआ. सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 11630 लोगों को पहला और 4387 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. कोरोना के पहले व दूसरे डोज के रूप में कोविशिल्ड का टीका लगाया गया. वहीं, जिले में कोवैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण दूसरा डोज लेनेवालों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कोराना टीकाकरण अभियान से अब गर्भवती महिलाएं भी जुड़ेंगी. इस बाबत निर्देश जारी किया गया है.

सेंटर पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज लेने आये लोग निराश लौट गये. स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि वैक्सीन आने में अभी एक सप्ताह का समय लगेगा, इसलिए इंतजार करना पड़ सकता है. राजधानी में सबसे ज्यादा भीड़ मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में बनाये गये सेंटर पर रही. यहां सेंटर पर महिलाओं और पुरुषों को टीका लगवाने के लिए घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ा. यहां बनाये गये लगभग हर काउंटर पर लंबी कतार लगी हुई थी. हालांकि, एक जगह महिलाओं के लिए अलग काउंटर बनाया गया था, लेकिन लंबी कतार के कारण महिलाएं भी पुरुषों के साथ दूसरी कतार में खड़ी हो गयी थीं. इसके अलावा आइएमए, सदर अस्पताल स्थित विशेष स्कूल सहित अन्य सेंटर भी रविवार के कारण भीड़ रही.

Also Read: Coal Reserve In Jharkhand : कोल रिजर्व में झारखंड अब भी देश में पहले स्थान पर, कोयला उत्पादन और नये कोल रिजर्व में छत्तीसगढ़ सबसे आगे

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य की गर्भवती महिलाओं को कोरोना टीकाकरण अभियान से जोड़ने का निर्देश जारी किया है. केंद्र सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल के आलोक में झारखंड स्वास्थ्य मिशन समिति ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को इससे संबंधित आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 18+ वालों को कोरोना टीकाकरण से जोड़ने के बाद राज्य की 75 फीसदी आबादी टीकाकरण के लिए पात्र हो गयी है. इसमें ‘आधी आबादी’ भी शामिल है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को टीका लेने के लिए जागरूक करना जरूरी हो गया है.

Also Read: झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के सभी 7 मुकदमे लिए जायेंगे वापस ! लोक अभियोजक ने राज्य सरकार को दी ये राय

आदेश में सिविल सर्जनों से कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के हिसाब से राज्य में गर्भवती महिलाओं को जागरूक कर उनको टीका केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला में आपकी है. ऐसे में सुरक्षित मातृत्व के लिए गर्भवती महिलाओं को टीका दिया जाये. आइसीएमआर के विशेषज्ञों द्वारा देश के डॉक्टरों के साथ बैठक में चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है कि गर्भवती महिलाएं कभी भी टीका ले सकती हैं. ऐसे में आपके जिला में इसको गंभीरता से सुनिश्चित किया जाये.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में रांची समेत इन जिलों में कब होगी भारी बारिश, वज्रपात की भी है आशंका, येलो अलर्ट जारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel