निर्माण कार्य में घटिया ईंट लगाने का आरोप, विभाग से की गयी शिकायत

ठेकेदार द्वारा घटिया ईंट के इस्तेमाल किये जाने को लेकर काॅलोनीवालों ने आपत्ति जतायी है.
डकरा. चूरी शिव मंदिर में शेड निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा घटिया ईंट के इस्तेमाल किये जाने को लेकर काॅलोनीवालों ने आपत्ति जतायी है. लगभग 80 लाख रुपये की लागत से यहां जेजे सेल्स कंपनी द्वारा काम कराया जा रहा है. काॅलोनी के श्रमिक नेता सोनू पांडेय ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को ईंट का फोटो भेज कर जानकारी दी गयी है और मांग की गयी कि काम की गुणवत्ता में सुधार किया जाये, लेकिन विभागीय अधिकारी कुछ नहीं कर रहे हैं. मंदिर कमेटी से जुड़े लोगों ने कहा कि प्रमाण सहित शिकायत विजलेंस विभाग में किया जाएगा. काम की देखरेख कर रहे ओवरसियर अभय कुमार वर्मा ने बताया कि ठेकेदार को गुणवत्ता सुधार का निर्देश दिया गया है. सुधार नहीं किया गया, तो कारवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




