33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड में 24 घंटे में कोरोना के 56 मरीज मिले, अब भी रांची शीर्ष पर

झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अब तक 731 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. मंगलवार (2 जून, 2020) की रात 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में राज्य में 56 कोविड19 के संक्रमण के नये केस सामने आये. संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में अब भी राजधानी रांची टॉप पर है. दूसरे नंबर पर जमशेदपुर आ गया है.

रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अब तक 731 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. मंगलवार (2 जून, 2020) की रात 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में राज्य में 56 कोविड19 के संक्रमण के नये केस सामने आये. संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में अब भी राजधानी रांची टॉप पर है. दूसरे नंबर पर जमशेदपुर आ गया है.

मंगलवार को रामगढ़ से 20, धनबाद से 17, रांची से 6, जमशेदपुर से 5, हजारीबाग से 4, गढ़वा, सरायकेला, बोकारो और पलामू से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इस तरह झारखंड में कोरोना के कुल 731 मामले हो गये हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 56 नये केस सामने आये, तो 24 लोग ठीक होकर अपने घर भी गये. इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आकर अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

संक्रमित लोगों में सबसे ज्यादा 11 से 30 साल की उम्र के लोग हैं. ऐसे लोगों की संख्या 400 से अधिक है, जबकि 31 से 50 साल की उम्र के कोविड19 के मरीजों की संख्या 200 के पार है. 51 से 70 वर्ष का की उम्र के कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 50 के करीब हो चुकी है, जबकि 70 साल से ज्यादा उम्र के 6 लोग और 10 साल से कम उम्र के 15 लोग इस बीमारी से पीड़ित हुए.

बुजुर्गों की बात करें, तो 3 पुरुष और 1 महिला इससे संक्रमित हुई, जबकि बच्चों में 9 लड़के और 6 लड़कियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया. 5 लड़के और 5 लड़कियां (कुल 10 बच्चे) ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 70 साल से अधिक उम्र के 4 लोग (3 पुरुष और एक महिला) स्वस्थ हुए हैं.

70 साल से अधिक उम्र के एक पुरुष की कोरोना के कारण मृत्यु हो गयी, जबकि 31 से 50 साल की उम्र के 2 पुरुष की जान इस बीमारी ने ले ली. इसी तरह 51 से 70 साल की उम्र के एक पुरुष और एक महिला की कोविड19 के संक्रमण से झारखंड में जान चली गयी.

राजधानी रांची में 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई, तो बोकारो, गिरीडीह और कोडरमा में 1-1 मरीज की मृत्यु हो गयी. राज्य में 300 से ज्यादा लोग इस बीमारी पर विजय पाकर अपने घर गये. यानी स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में जितने कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं, उनमें 500 से ज्यादा प्रवासी श्रमिक हैं, जो अन्य राज्यों से अपने घर लौटे हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें