15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लेह से 55 प्रवासी श्रमिक फ्लाइट से लौटे झारखंड, गृह जिलों के लिए किये गये रवाना

रांची : प्रवासी श्रमिकों के झारखंड लौटने का सिलसिला जारी है. दुरुह क्षेत्रों से प्रवासी श्रमिकों को राज्य सरकार हवाई जहाज से झारखंड ला रही है. आज लेह से 55 प्रवासी श्रमिक हवाई जहाज से झारखंड लौटे. रांची एयरपोर्ट पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने उनका स्वागत किया. इसके बाद स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया पूरी कर उन्हें बसों से गृह जिले के लिए रवाना किया गया.

रांची : प्रवासी श्रमिकों के झारखंड लौटने का सिलसिला जारी है. दुरुह क्षेत्रों से प्रवासी श्रमिकों को राज्य सरकार हवाई जहाज से झारखंड ला रही है. आज लेह से 55 प्रवासी श्रमिक हवाई जहाज से झारखंड लौटे. रांची एयरपोर्ट पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने उनका स्वागत किया. इसके बाद स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया पूरी कर उन्हें बसों से गृह जिले के लिए रवाना किया गया.

55 प्रवासी श्रमिक पहुंचे रांची एयरपोर्ट

कोरोना वायरस के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन में झारखंड के मजदूर लेह में फंस गये थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और उन्हें झारखंड ससम्मान वापस लाने को लेकर उन्होंने संजीदगी दिखाई. आज सोमवार को 55 प्रवासी श्रमिक हवाई जहाज से लेह से झारखंड पहुंचे. रांची एयरपोर्ट पर उनके स्वागत को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद थे. स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें बसों से गृह जिले के रवाना किया गया.

प्रथम चरण में 115 एवं दूसरे चरण में 93 श्रमिक आयेंगे

प्रथम चरण में 115 प्रवासी श्रमिकों को आना है. आज सोमवार को 55 प्रवासी श्रमिक झारखंड लौट चुके हैं. शेष प्रवासी श्रमिक मंगलवार की शाम 7: 40 बजे आयेंगे, जबकि दूसरे चरण में शुक्रवार व शनिवार को 93 श्रमिकों को एयरलिफ्ट किया जायेगा. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से इससे पूर्व 60 श्रमिकों के समूह को लेह से एयरलिफ्ट कर झारखंड लाया जा चुका है.

दो चरणों में 208 श्रमिक लौटेंगे झारखंड

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि लेह से 208 और प्रवासी श्रमिकों को हवाई जहाज से झारखंड लाया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इन्हें दो चरणों में झारखंड वापस लाया जायेगा. लेह स्थित नुब्रा घाटी, चुनुथु घाटी, विजययक एवं हिमांक परियोजना कार्य में लगे संताल परगना के 208 श्रमिक झारखंड लौटेंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel