ePaper

आर्थिक आत्मनिर्भरता से ही महिलाएं बढ़ेंगी आगे : सुजीत

7 Dec, 2025 10:54 pm
विज्ञापन
आर्थिक आत्मनिर्भरता से ही महिलाएं बढ़ेंगी आगे : सुजीत

आर्थिक आत्मनिर्भरता से ही महिलाएं बढ़ेंगी आगे : सुजीत

विज्ञापन

चौधरी उज्ज्वला फाउंडेशन की मासिक बैठक में 75 गर्म वस्त्रों का वितरण कुजू. वर्तमान में सभी को तकनीक से जोड़ना ही असली विकास है. उक्त बातें भारत सरकार के एनआइसी रीजनल मैनेजर सुजीत चौधरी ने कही. वह रविवार को बोंगावार स्थित जेपी रेस्टूरेंट के सभागार में आयोजित उज्ज्वला फाउंडेशन की मासिक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आर्थिक आत्मनिर्भरता से ही महिलाएं आगे बढ़ सकती हैं. इसके लिए महिलाओं को अपनी बचत राशि से कैसे व्यापार बढ़ाया जाये, इसकी सही जानकारी आवश्यक है. उन्होंने बताया कि आज के समय में हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बन कर अपना परिवार चला रही हैं. उन्होंने फाउंडेशन से जुड़ी सभी महिलाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण देने की बात कही. इसके लिए उन्होंने फाउंडेशन को अपनी तरफ से कंप्यूटर सेट व सिलाई मशीन देने का भरोसा दिलाया. इधर, महिला मंच रांची जिलाध्यक्ष तन्नू कुमारी ने भी सदस्यों को प्रशिक्षण देने की बात कही. सभी महिलाओं ने आत्मनिर्भर की दिशा में आगे ले जाने के लिए पहल करने की बात कही. बैठक की अध्यक्षता कर रहे फाउंडेशन अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति ने कहा कि हमारा प्रयास है कि फाउंडेशन से जुड़ी हर महिला का विकास हो. इसके लिए हमेशा उन्हें आगे चलने के लिए प्रेरित करते हैं. इसके बाद 75 सदस्यों के बीच गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया. बैठक का संचालन आशा कुमारी ने किया. बैठक में राजेश कुमार साहू, जनक प्रसाद, दशरथ प्रसाद केशरी, परमेश्वर प्रसाद केशरी, प्रकाश केशरी, शांति देवी, सुमन देवी, कौशल्या देवी, मनसरी देवी, वीणा देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SAROJ TIWARY

लेखक के बारे में

By SAROJ TIWARY

SAROJ TIWARY is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें