ePaper

दलित मतदाताओं की निर्णायक भूमिका, क्या फिर जीतेंगे विश्वनाथ राम ?

12 Jul, 2025 10:52 am
विज्ञापन
Rajpur

Rajpur, Bihar Assembly constituency: राजपुर बिहार की एक अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट है, जहां राजनीतिक मुकाबले में कई उतार-चढ़ाव रहे हैं. 2020 में कांग्रेस के विश्वनाथ राम ने जेडीयू के संतोष निराला को हराया. यहां दलित वोट अहम भूमिका निभाते हैं. 2025 में महागठबंधन और एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला तय है, जिसमें LJP की भूमिका भी अहम हो सकती है.

विज्ञापन

Rajpur, Bihar Assembly constituency: राजपुर विधानसभा सीट बिहार के बक्सर जिले में स्थित एक अनुसूचित जाति (SC) आरक्षित क्षेत्र है, जो 1977 में अस्तित्व में आया. इसका राजनीतिक इतिहास काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. शुरूआती वर्षों में यहां कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी दल और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जैसे दलों को सफलता मिली. हालांकि 2005 से 2015 तक यह सीट जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू के प्रभाव में रही. इस दौरान श्याम प्यारी देवी और फिर संतोष कुमार निराला ने जीत दर्ज की. संतोष कुमार निराला ने 2010 और 2015 में जीत के साथ-साथ मंत्री पद भी संभाला और दलित कल्याण एवं परिवहन जैसे विभागों में कार्य किया.

JDU और कांग्रेस में होती रही है टक्कर 

2020 के विधानसभा चुनाव में यहां बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला, जब कांग्रेस के विश्वनाथ राम ने जेडीयू के संतोष कुमार निराला को 21,000 से अधिक वोटों से हराकर सीट अपने नाम कर ली. यह जीत कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण मानी गई क्योंकि यह लंबे अरसे बाद पार्टी की वापसी को दर्शाती है. इस चुनाव ने यह भी दिखा दिया कि राजपुर की जनता अब बदलाव चाहती है और जातीय समीकरणों से हटकर विकास के मुद्दों पर वोट देने लगी है.

क्या है जातीय समीकरण ? 

राजपुर में दलित वोटरों की बड़ी संख्या है, जो चुनावी समीकरणों में अहम भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा मुसलमानों और पिछड़ी जातियों का भी अच्छा खासा प्रभाव है. 2024 के लोकसभा चुनाव में बक्सर सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की जीत ने महागठबंधन के हौसले बुलंद किए हैं. इसका असर 2025 के विधानसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है, जहां कांग्रेस और राजद के गठबंधन की स्थिति मजबूत मानी जा रही है.

Also Read: बिस्मिल्ला खान की धरती पर कभी ददन हुए पहलवान, अब अजीत कुशवाहा के हाथ में कमान

क्या है मौजूदा राजनितिक हालात ? 

वर्तमान में राजपुर से विधायक विश्वनाथ राम (कांग्रेस) हैं, जो एक सक्रिय और दलित समुदाय से आने वाले नेता माने जाते हैं. 2025 के चुनाव में महागठबंधन इस सीट को बरकरार रखने की कोशिश करेगा, वहीं एनडीए में सीट के बंटवारे को लेकर भाजपा और जेडीयू के बीच खींचतान हो सकती है. इसके साथ ही चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी इस सीट पर दावेदारी जता सकती है, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है. इस तरह राजपुर विधानसभा सीट बिहार की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है, जहां चुनाव परिणाम न केवल स्थानीय बल्कि राज्यस्तर पर भी सियासी संकेत देने का काम करते हैं.

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें