Table of Contents
Nepal News : पड़ोसी देश नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर युवाओं का गुस्सा फूटा है और वे सड़क पर हैं. सोमवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान यहां 19 लोगों की मौत हो गई है. जेन जेड के प्रदर्शन के बाद वहां की सरकार ने देर रात सोशल मीडिया पर से प्रतिबंध को हटा दिया, लेकिन विरोध तब भी नहीं थमा. अंतत: प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसी सूचना है कि उनसे आर्मी चीफ ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इस्तीफा देने का आग्रह किया था. बैन हटाने के बाद प्रधानमंत्री केपी ओली ने कहा था कि जेनरेशन जेड का जो विरोध प्रदर्शन हुआ, उसके लिए स्थिति की ‘अस्पष्टता’ जिम्मेदार है. उन्होंने विरोध प्रदर्शन को अप्रिय स्थिति बताया और कहा कि हमने जिस प्रकाश सोशल मीडिया को व्यवस्थित तरीके से रजिस्टर्ड करने की कोशिश की, उसे हमारे युवा समझ नहीं पाए, एक अस्पष्ता की स्थिति बनी. इसी अस्पष्टता ने इतने लोगों की जान ले ली.
नेपाल में युवा अभी भी सड़क पर हैं और गृह, स्वास्थ्य और कृषि मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसी सूचना भी है कि आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के 21 सांसद इस्तीफा देंगे. अब जो स्थिति बन रही है, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि जेन जी का यह आंदोलन नेपाल में बड़े बदलाव की कहानी लिखेगा. पूरे घटनाक्रम के प्रमुख प्वाइंट्स को समझें:-
सोशल मीडिया पर बैन क्यों लगाया गया
नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर छह सितंबर को बैन लगाया था. इस बैन के पीछे वजह यह बताई गई कि इनकी वजह से देश में अशांति फैलाई जा रही है और लोकतंत्र को नुकसान हो रहा है. फेक न्यूज को बढ़ावा देने का भी आरोप सोशल मीडिया पर लगा था.
जेन जेड ने क्यों किया विरोध प्रदर्शन
जेन जेड का आरोप है कि सरकार अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रतिबंध लगा रही है और लोगों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. युवाओं का कहना है कि सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम कस नहीं पा रही है और युवाओं पर प्रतिबंध लगा रही है. युवाओं की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. युवा बेरोजगारी की समस्या से परेशान हैं, देश में गरीबी है और सरकार में बैठे लोग ऐशो आराम की जिंदगी जी रहे हैं.

नेपाल में जारी हिंसा के बारे में बात करते हुए साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर धनंजय त्रिपाठी ने कहा कि नेपाल में जो कुछ हो रहा है उसकी पृष्ठभूमि पहले से तैयार हो रही थी. सोमवार 8 सितंबर को जितने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ, उसकी उम्मीद सरकार को नहीं थी, जनता का गुस्सा फूटा है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि जनता देश की राजनीतिक अस्थिरता से त्रस्त है. पहले यहां राजशाही थी, फिर संवैधानिक राजशाही हुई और फिर रिपब्लिक शासन व्यवस्था हुई. बावजूद इसके सरकार स्थिर नहीं रहती है. राजनीतिक पार्टियों के बीच खींचतान चलती है, परिणाम यह होता है कि सरकारें अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाती हैं. 2015 से अबतक नेपाल में 11 बार 15 प्रधानमंत्री बदले हैं, इस स्थिति से जनता में नाराजगी थी. भ्रष्टाचार और बेरोजगारी भी आंदोलन के पीछे की बड़ी वजह है. केपी ओली की सरकार और उनके मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, कई ऐसे केस सामने आए हैं, जिसमें मंत्री और उनके परिजन सुविधाभोगी जीवन जी रहे हैं, जबकि जनता परेशान है. उसपर सोशल मीडिया बैन कर सरकार ने विरोध के ट्रिगर को दबा दिया.
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
सोशल मीडिया से सैकड़ों नेपालियों का चल रहा व्यवसाय
नेपाल में कई छोटे व्यापारी और ई काॅमर्स बिजनेस सोशल मीडिया पर बेस्ड थे. एप्स पर बैन होने से इन लोगों को बड़ा नुकसान हुआ. कई ऐसे युवा भी हैं, जो बेरोजगारी की वजह से इन एप्स के जरिए पैसे कमा रहे थे, उनमें भी काफी नाराजगी देखी गई, उसपर सरकार ने अचानक से इन एप्स को बंद कर दिया. रजिस्ट्रेशन की जो प्रक्रिया की जा रही थी, उसके लिए समय नहीं दिया गया.
केपी ओली के इस्तीफे के बाद क्या होगा?
युवाओं के आंदोलन के बाद केपी ओली की सरकार भारी दबाव में थी. युवाओं का आंदोलन काठमांडू से निकलकर दूसरे शहरों में भी फैलने लगा है. जिस तरह की सूचनाएं आ रही हैं, युवाओं का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है. वे लगातार अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ने आंदोलन को समर्थन देने का संकेत दे दिया है, ऐसी परिस्थिति में प्रधानमंत्री केपी ओली पर दबाव बहुत ज्यादा था और अंतत: उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया. इसकी वजह यह है कि देश में स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. युवाओं का गुस्सा नियंत्रित नहीं हो रहा है, वे सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और यह भी सूचना आई कि वित्तमंत्री की बुरी तरह पिटाई कर दी गई है. प्रोफेसर धनंजय त्रिपाठी कहते हैं कि केपी ओली ने जिस तरह से तानाशाही रवैया रखा था, उनके लिए यह बहुत मुश्किल घड़ी थी. नेपाल में आंदोलनों का इतिहास रहा है और उसके बाद सरकारें बदलती भी रही हैं. प्रधानमंत्री केपी ओली पर भारी दबाव था जिसकी वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है. अभी आगे क्या होगा इसपर कुछ कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी, सोशल मीडिया पर से बैन हटाने का फैसला सही है, लेकिन कुछ और ऐसे फैसले लेने होंगे, जो जनता को संतुष्ट कर सके. अन्यथा परिणाम और भी गंभीर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Story of Viral Video Orca : डॉल्फिन ओर्का के झूठे वीडियो ने कितनी की कमाई? समझें कैसे हो जाते हैं वायरल
क्या भारत में आ सकता है अफगानिस्तान जैसा या उससे भी खतरनाक भूकंप? बिग वन ड्यू के दावे का सच जानिए
भारत-चीन के बीच 1947 से पहले नहीं था कोई सीमा विवाद, तिब्बत पर चीन के कब्जे से शुरू हुआ संघर्ष

