Table of Contents
Mughal Harem Stories 4 : मुगल हरम की सबसे ताकतवर और सुशिक्षित महिलाओं में जहांआरा का नाम भी आता है. जहांआरा ना सिर्फ मुमताज महल के बाद हरम की संचालिका थी, बल्कि वह एक प्रसिद्ध कवयित्री भी थी. शासन के कामकाज में भी उसका दखल था. उसे पादशाह बेगम यानी राज्य की पहली महिला का दर्जा प्राप्त था.
कौन थी जहांआरा?
जहांआरा शाहजहां और मुमताज महल की सबसे बड़ी बेटी थी. इतिहासकार किशोरी शरण लाल The Mughal Harem में लिखते हैं कि जहांआरा दारा और औरंगजेब से बड़ी थी. उसके बारे में यह कहा जाता है कि वह बिलकुल मुमताज महल की तरह दिखती थी, इसलिए शाहजहां ने उसका संपर्क किसी और पुरुष से होने नहीं दिया. वह सुशिक्षित महिला थी और मात्र 17 वर्ष की उम्र से ही उसने हरम का संचालन किया था, क्योंकि मुमताज महल की मृत्यु हो गई थी. शाहजहां उससे इतनी मोहब्बत करता था कि उसने अपनी अन्य बीवियों की जगह जहांआरा को ही हरम की जिम्मेदारी सौंपी. मुगल घराने में लड़कियों की शादी 14 वर्ष तक कर दी जाती थी, लेकिन अकबर के समय से जब वहां उत्तराधिकार का युद्ध शुरू हुआ, तो मुगलों ने बेटियों का निकाह करने से परहेज किया, लेकिन जहांआरा के अविवाहित रहने की वजह कुछ और ही थी.
जहांआरा का क्यों नहीं हुआ निकाह?

जहांआरा अपने पिता की सबसे अजीज संतान थी. इसकी वजह उसकी शक्ल मुमताज महल की तरह होना था. शाहजहां, जहांआरा से इतना प्रेम करता था कि उसने उसके निकाह के बारे में सोचा ही नहीं. मां के निधन के बाद जहांआरा के ऊपर अपने पिता और भाई–बहनों को संभालने की जिम्मेदारी भी थी, जिसकी वजह से उसने निकाह को उतनी तवज्जो नहीं दी. वह हमेशा अपने पिता का ध्यान रखती थी, यहां तक कि जब औरंगजेब ने शाहजहां को जेल में डाल दिया था, उस वक्त भी जहांआरा, शाहजहां की देखभाल के लिए उसके साथ रही थी. हालांकि जहांआरा के जीवन में कई पुरुष आए, जिनके साथ उनके इश्क के चर्चे भी हुए, लेकिन जहांआरा आजीवन कुंवारी ही रहीं.
जहांआरा के प्रेमियों को मिली मौत
जहांआरा जिस उम्र में जिम्मेदारियां उठा रहीं थीं, उस उम्र में इश्क का ख्याल आना कोई बड़ी बात नहीं थी. किशोरी शरण लाल लिखते हैं, जहांआरा के जीवन में भी कई युवक आए, जिनसे उनका संपर्क हुआ, क्योंकि वे राजनीतिक महिला थीं, इसलिए यह संभव नहीं था कि वो किसी पुरुष के संपर्क में ना आए. फ्रेंच यात्री फ्रेंकोइस बर्नियर ने उनके इश्क के दो किस्से लिखे हैं, जिसपर कई इतिहासकार आपत्ति जताते हैं, लेकिन वे यह भी मानते हैं कि राजकुमारी के प्रेमसंबंध थे. उस लिहाज से बर्नियर के किस्सों को सच माना जा सकता है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Mughal Harem Stories : अपने हुस्न और चतुराई से नूरजहां ने जहांगीर को कदमों में रखा और बनी मलिका ए हिंद
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
एक प्रेमी को कढ़ाई में भून दिया गया

बर्नियर के अनुसार के अनुसार राजकुमारी पर्दे में तो रहती थीं, लेकिन एक युवक उनसे मिलने आया जो ज्यादा उच्च पद पर तो नहीं था, लेकिन बहुत खूबसूरत था. राजकुमारी के साथ उसके प्रेमसंबंध बन गए, लेकिन हरम में रहने वाली अन्य राजकुमारियों और महिलाओं को यह गंवारा नहीं लगा और उन्होंने इसकी शिकायत शाहजहां से की. शाहजहां को जब यह पता चला कि कोई गैरमर्द जहांआरा के कमरे में है, तो वह सीधा उसके कमरे में आया, उसके आने की सूचना से डरकर वह युवक नहाने के लिए रखे गए विशाल कढ़ाई में छिप गया. शाहजहां ने जहांआरा से उस युवक के बारे में कुछ नहीं कहा, बस इतना ही कहा कि तुम गंदी दिख रही हो थोड़ा नहा लो और अपने सेवकों से उस कढ़ाई को गर्म करने का आदेश दिया. शाहजहां के आदेश से वह कढ़ाई तबतक गर्म की गई जबतक कि वह युवक जलकर मर नहीं गया.
एक प्रेमी को जहर देकर मारा गया
दूसरे प्रेम कहानी का जिक्र करते हुए बर्नियर बताते हैं कि जहांआरा को दोबारा फिर इश्क हुआ, लेकिन इसका अंजाम भी दुखद ही हुआ. जहांआरा को नजर खान नाम के एक फारसी रईस से इश्क हुआ. वह अपनी शालीनता और बुद्धिमानी के लिए जाना जाता था. जहांआरा के मामा शाइस्ता खान भी यह चाहते थे जहांआरा का निकाह उससे हो जाए. लेकिन बादशाह इस सुझाव से बहुत नाराज हुए, क्योंकि उन्हें यह शक था कि जहांआरा और नजर खान के बीच संबंध हैं. उन्होंने पूरे दरबार के सामने उस युवक को एक पान भेंट किया, जिसे खाकर वह युवक अपने घर को चल दिया, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई, क्योंकि शाहजहां से उसे जहर मिला हुआ पान खिला दिया था. जहांआरा को भले ही वैवाहिक जीवन का सुख नहीं मिला, लेकिन वह राजनीतिक रूप से सक्रिय रही. उसकी बुद्धिमत्ता के चर्चे हमेशा हुए, साथ ही उसका अपने पिता के प्रति जो प्रेम था वह काबिलेगौर है. 67 वर्ष की उम्र में उसकी मौत हुई. उसने अपना मकबरा अपनी जीवनकाल में ही बनवा लिया था.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Mughal Harem Stories : मुगल हरम की दीवारों से कितनी ही रानियों की चीत्कार टकरा कर खो गई, कई चाहतें हुईं दफन