23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और धू-धूकर जल उठे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद, CM हेमंत रहे मौजूद, देखें Pics

बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ विजयादशमी के मौके पर झारखंड में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रांची के मोरहाबादी मैदान में 70 फीट का वाटरप्रूफ रावण देखते ही देखते धू-धूकर जल उठा. इसके साथ कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले भी जले. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन भी उपस्थित थे.

Undefined
...और धू-धूकर जल उठे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद, CM हेमंत रहे मौजूद, देखें Pics 7
जल उठा 70 फीट का रावण

राजधानी रांची में दो साल बाद इस बार विजयादशमी पर होनेवाला रावण दहन संपन्न हुआ. बुधवार की शाम धू-धूकर जल उठा रावण. साथ में कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले भी आतिशबाजी के साथ जल उठे. मोरहाबादी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन मौजूद रहे. इस दौरान देखते ही देखते 70 फीट का रावण भारी आतिशबाजी के बीच जलकर राख हो गया. रावण दहन को देखने काफी संख्या में लोग उपस्थिति हुए. रांची में इस बार पांच जगह मोरहाबादी, अरगोड़ा, एचईसी शालीमार, हुंडरू और तुपुदाना में रावण दहन हुआ.

Undefined
...और धू-धूकर जल उठे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद, CM हेमंत रहे मौजूद, देखें Pics 8
रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन हुए शामिल

पंजाबी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा मोरहाबादी मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने लोगों से बुराई का नाश करने और हमेशा अच्छाई को अपनाने की अपील की.

Undefined
...और धू-धूकर जल उठे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद, CM हेमंत रहे मौजूद, देखें Pics 9
राम, सीता और लक्ष्मण से सीएम ने लिया आशीर्वाद

इस मौके पर भगवान राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण बने रूप से सीएम हेमंत सोरेन ने आशीर्वाद लिया. उन्होंने ईश्वर से राज्य में खुशहाली के साथ-साथ हर लोगों के चेहरे पर मुस्कान और सुख-समृद्धि की कामना भी की.

Undefined
...और धू-धूकर जल उठे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद, CM हेमंत रहे मौजूद, देखें Pics 10
वाटरप्रूफ बने थे तीनों पुतले

पंजाबी हिंदू बिरादरी के मुताबिक, बारिश को देखते हुए रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले को वाटरप्रूफ बनाया गया था. रावण के पुतले की ऊंचाई 70 फीट थी, जबकि कुंभकर्ण के पुतले की ऊंचाई 65 फीट और मेघनाद के पुतले की ऊंचाई 60 फीट की थी. वहीं, मोरहाबादी मैदान में सोने के लंका का प्रारूप बनाया गया था.

Undefined
...और धू-धूकर जल उठे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद, CM हेमंत रहे मौजूद, देखें Pics 11
रांची के शालीमार बाजार में 61 फीट ऊंचा रावण जला

विजयादशमी रावण दहन समारोह समिति द्वारा रांची के शालीमार बाजार सेक्टर-तीन में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित हुआ. अध्यक्ष संजीत यादव ने बताया कि रावण के पुतले की ऊंचाई 61 फीट और कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले की ऊंचाई 55-55 फीट है.

Undefined
...और धू-धूकर जल उठे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद, CM हेमंत रहे मौजूद, देखें Pics 12
खरसावां में रावण दहन का आयोजन

बुधवार की शाम विजयादशमी पर खरसावा के तलसाही में सेवा संघ समिति के तत्वावधान में रावण दहन किया गया. रावण दहन को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. यहां का रावण दहन क्षेत्र के लोगों का आकर्षण का केंद्र होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें