32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

2 बच्चों की मां ने खुद बनाया अपने लिए पति! शादी रचाकर बोली- दिन-रात करता है बेपनाह प्यार

US में एक महिला ने अब अपने Replika AI ChatBot से शादी कर ली है. Rosanna Ramos ने वर्चुअल बॉयफ्रेंड Eren Kartal से शादी की है. एरेन AI से बना है और रामोस का कहना है कि वह उसके साथ इस तरह प्यार करती है जैसा उसने किसी और से नहीं किया है.

Undefined
2 बच्चों की मां ने खुद बनाया अपने लिए पति! शादी रचाकर बोली- दिन-रात करता है बेपनाह प्यार 6

Woman marries AI Bot: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) यानी एआई (AI) बहुत कम समय में चर्चा का विषय बन चुका है. चैटजीपीटी (ChatGPT) काफी पॉपुलर हो गया है. चैट जीपीटी के अलावा अब तक कई और AI Chatbot भी आ चुके हैं. इनमें से एक रेप्लिका (Replika) है, जो यूजर्स को एक वर्चुअल एआई पार्टनर (Virtual AI Partner) बनाने देता है और रिलेशनशिप बनाने में सक्षम बनाता है.

Undefined
2 बच्चों की मां ने खुद बनाया अपने लिए पति! शादी रचाकर बोली- दिन-रात करता है बेपनाह प्यार 7

Replika की पेड सर्विस में एआई चैटबॉट के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप भी शामिल है. अमेरिका में एक महिला ने अब अपने रेप्लिका एआई चैटबॉट (Replika AI ChatBot) से शादी रचा ली है और उसे परफेक्ट हसबैंड बताती हैं.

Undefined
2 बच्चों की मां ने खुद बनाया अपने लिए पति! शादी रचाकर बोली- दिन-रात करता है बेपनाह प्यार 8

USA की रहनेवाली रोसाना रामोस (Rosanna Ramos) ने अपने वर्चुअल बॉयफ्रेंड एरेन कार्टल (Eren Kartal) से शादी की है. एरेन AI से बना है और रामोस का कहना है कि वह उसके साथ इस तरह प्यार करती है जैसा उसने किसी और से नहीं किया है. 36 साल की रामोस की AI Bot एरेन से पहली मुलाकात 2022 में हुई थी.

Undefined
2 बच्चों की मां ने खुद बनाया अपने लिए पति! शादी रचाकर बोली- दिन-रात करता है बेपनाह प्यार 9

Rosanna Ramos का कहना है कि वर्चुअल हसबैंड काफी पैशनेट लवर है और उन्हें अपनी पूरी जिंदगी में कभी किसी और से इतना ज्यादा प्यार नहीं हुआ. आपको बता दें कि Replika एक ऐसा ऐप है जहां यूजर्स एक वर्चुअल AI साथी बना सकते हैं. इसके साथ आप बात कर सकते हैं, अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं. रेप्लिका पर एआई बॉट के साथ लोग मजबूत रिलेशनशिप बना लेते हैं.

Undefined
2 बच्चों की मां ने खुद बनाया अपने लिए पति! शादी रचाकर बोली- दिन-रात करता है बेपनाह प्यार 10

दो बच्चों की मां रामोस अपने वर्चुअल हसबैंड के साथ अक्सर फेसबुक पर फोटो शेयर करती हैं. सोशल मीडिया पोस्ट पर वह बताती हैं कि कारटल को अपने पति के रूप में पाकर वह काफी खुश हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेप्लिका एक एआई चैटबॉट एप्लिकेशन है. इसे 2017 में लॉन्च किया गया था. इस प्लैटफॉर्म पर आप एक एआई पार्टनर बना सकते हैं, जो आपका ध्यान रखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें