MS Dhoni 42th Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज (7 जुलाई) अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. धोनी के फैंस पूरे साल उनके जन्मदिन मनाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. 7 जुलाई 1981 को झारखंड की राजधानी रांची में जन्मे धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट को जिस मुकाम पर पहुंचाया है उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. उन्होंने अपनी कप्तानी में ICC के तीन बड़े टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलाई है. धोनी के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जो ना तो आज तक टूटे हैं और आगे भी शायद ही कभी टूट पाएं.
ICC के तीन ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान
एमएस धोनी भारत के लिए तीनों आईसीसी लिमिटेड ओवर ट्रॉफी (वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड ट्वेंटी 20) जीतने वाले पहले और इकलौते कप्तान हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने सबसे पहले साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. इसके बाद धोनी की कप्तानी में भारत वर्ल्ड कप 2011 में चैंपियन बना था. इसके बाद भारत ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया था.
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच में कप्तान
कैप्टन कूल के नाम सबसे अधिक इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 15 अगस्त, 2020 को संन्यास से पहले धोनी ने 200 वनडे, 60 टेस्ट और 72 टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी की यानि कि कुल 332 इंटरनेशनल मैच. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 324 इंटरनेशनल मैच के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में अब जहां टेस्ट और लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम के लिए अलग-अलग कप्तान बनाने का सिलसिला चल पड़ा है, उसे देखते हुए किसी के लिए भी इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना बड़ा मुश्किल होगा.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक स्टंपिंग
विकेट के पीछे अपने तेजतर्रार एक्शन के लिए मशहूर धोनी बल्लेबाज को स्टंप आउट करने के माहिर हैं. उनके नाम 538 मैच में 195 स्टंपिंग (टेस्ट 38 + वनडे 123 + टी20I 34) के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक स्टंपिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. धोनी वनडे क्रिकेट में 100 स्टंपिंग के रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले पहले विकेटकीपर थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ तीन विकेटकीपर ऐसे हैं, जिनके नाम 100 से ज्यादा स्टंपिंग हैं पर 150 स्टंपिंग तक पहुंचने वाले वे अब तक के अकेले विकेटकीपर हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 321 कैच भी लपके हैं.
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे बड़ा स्कोर
धोनी एक कप्तान और विकेटकीपर के तौर पर जीतने सफल रहे हैं, उतने ही वह एक बल्लेबाज के तौर पर भी रहे हैं. वनडे क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है. उन्होंने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों जबरदस्त पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 10 छक्के निकले थे.
ICC ODI Ranking में सबसे तेज पहला स्थान
एमएस धोनी ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम पारियों में ICC Ranking में पहले स्थान की उपलब्धि हासिल की थी. वह अपने डेब्यू के बाद सिर्फ 42 पारियों में ही वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए थे.
छक्का लगाकर सबसे ज्यादा वनडे मैच जिताने का रिकॉर्ड
क्रिकेट के इतिहास के अब तक के एकदिवसीय मैचों के सबसे बेहतरीन फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी के नाम ही सबसे ज्यादा बार छक्के मारकर अपनी टीम को जिताने का रिकॉर्ड है. धोनी यह कारनामा अपने करियर में 9 बार कर चुके हैं और इन नौ छक्कों में सबसे अविस्मरणीय 2011 के विश्व कप के फाइनल में धोनी द्वारा लगाया गया छक्का है, जिससे भारत विश्व विजेता बना. धोनी के बाद दूसरे स्थान पर फ्लिंटॉफ, ब्रायन लारा और माइक हसी हैं जिन्होंने चार बार छह रन मार कर अपनी टीम को जिताया है.
नंबर 6 या उससे नीचे के नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन
एमएस धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर को कुल 17266 रन पर खत्म किया, इस गिनती में सबसे ख़ास बात ये है कि 10628 रन तब बनाए जब नंबर 6 या उससे नीचे के नंबर पर बल्लेबाजी की. इस लिस्ट में दूसरा नाम मार्क बाउचर का है, जिन्होंने 9,365 रन बनाए हैं. मिडिल आर्डर में एमएस धोनी की बल्लेबाजी की बराबरी कर पाना किसी भी क्रिकेटर के लिए बड़ा मुश्किल है.
Also Read: MS Dhoni B’Day: क्यों 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं महेंद्र सिंह धोनी, वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान