29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: फैंस पर चढ़ा भारत-पाकिस्तान मैच का खुमार, अहमदाबाद में आसमान छू रहे हैं होटलों के दाम

India vs Pakistan: वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है. अहमदाबाद में होने वाले इस मैच को लेकर फैंस के बीच गजब का जोश देखने को मिल रहा है. मैच के लिए अभी से ही कई फैंस होटल बुक कर रहे हैं. कई होटल तो दिन का किराया एक लाख रुपये तक मांग रहे हैं.

Undefined
World cup 2023: फैंस पर चढ़ा भारत-पाकिस्तान मैच का खुमार, अहमदाबाद में आसमान छू रहे हैं होटलों के दाम 7

Ahmedabad Hotel Charges, World Cup 2023: भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. क्रिकेट के इस महाकुंभ का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह बहुप्रतीक्षित मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन, अगर आप अहमदाबाद जाकर भारत-पाकिस्तान मैच देखने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.

Undefined
World cup 2023: फैंस पर चढ़ा भारत-पाकिस्तान मैच का खुमार, अहमदाबाद में आसमान छू रहे हैं होटलों के दाम 8

दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच के की वजह से अहमदाबाद में होटलों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. इन दिनों अहमदाबाद में होटल के किराए आसमान छू रहे हैं. इसके अलावा मैच के नजदीक तारीखों में फ्लाइट के टिकट का दम भी सातवें आसमान पर है.

Undefined
World cup 2023: फैंस पर चढ़ा भारत-पाकिस्तान मैच का खुमार, अहमदाबाद में आसमान छू रहे हैं होटलों के दाम 9

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद के जिन होटलों की कीमत तकरीबन 4 हजार रूपए नाइट की होती थी, वह अब तकरीबन 60 हजार रूपए में मिल रही हैं. यानि, इस तरह अहमदाबाद के होटलों की कीमत तकरीबन 15 गुणा की बढ़ गए हैं. मैच के कारण अहमदाबाद के ज्यादातर फाइव स्टार होटल्स पूरी तरह बुक हो चुके हैं.

Undefined
World cup 2023: फैंस पर चढ़ा भारत-पाकिस्तान मैच का खुमार, अहमदाबाद में आसमान छू रहे हैं होटलों के दाम 10

भारत-पाकिस्तान मैच के की वजह से अहमदाबाद के डबल शेयरिंग होटलों की 60 हजार रूपए तक हो गई है. वहीं इस मुकाबले के कारण होटलों के अलावा कई बुनियादी चीजों के दाम बढ़ने की खबर है. ऐसा कहा जा जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान मैच के लिए फैंस के क्रेज और भारी तादाद के कारण कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

Undefined
World cup 2023: फैंस पर चढ़ा भारत-पाकिस्तान मैच का खुमार, अहमदाबाद में आसमान छू रहे हैं होटलों के दाम 11

वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए फैंस के बीच टिकटों के लिए मारामारी जारी है. क्रिकेट फैंस किसी भी तरह भारत-पाकिस्तान मुकाबले की टिकट हासिल करना चाहते हैं, लेकिन टिकट लेने के बाद भी अहमदाबाद के होटलों में जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी.

Undefined
World cup 2023: फैंस पर चढ़ा भारत-पाकिस्तान मैच का खुमार, अहमदाबाद में आसमान छू रहे हैं होटलों के दाम 12

इतना ही नहीं, होटलों की कीमत के अलावा अहमदाबाद आने-जाने वाली प्लाइट्स की टिकटों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. हालांकि, टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा.

Also Read: IND vs PAK: 1986 से 2011 वर्ल्ड कप तक, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के 10 सबसे यादगार पल…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें