24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: मलेशिया में मनाए New Year का जश्न, श्रीलंका और थाईलैंड के बाद यहां भारतीयों को मिली Visa Free एंट्री

Visa Free Countries For Indians: अगर आप New Year 2024 सेलिब्रेट करने के लिए मलेशिया जाने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. इस बार आप बिना वीजा मलेशिया घूमने जा सकते हैं. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल.

Undefined
Photos: मलेशिया में मनाए new year का जश्न, श्रीलंका और थाईलैंड के बाद यहां भारतीयों को मिली visa free एंट्री 6

Visa Free Countries For Indians: नए साल को लेकर लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस अवसर पर लोग बाहर जाने का प्लान जरूर करते हैं. अगर आप भारत के बाहर New Year 2024 सेलिब्रेट करने के लिए सोच रहे हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. इस बार आप बिना वीजा मलेशिया घूमने जा सकते हैं. चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Undefined
Photos: मलेशिया में मनाए new year का जश्न, श्रीलंका और थाईलैंड के बाद यहां भारतीयों को मिली visa free एंट्री 7
मलेशिया में भारतीयों को बिना वीजा एंट्री है?

नया साल आने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. जो लोग इंडिया से मलेशिया जाने का प्लान कर रहे हैं तो बिना वीजा जा सकते हैं. दरअसल हाल ही में श्रीलंका और थाईलैंड ने भी भारतीय नागरिकों के लिए फ्री वीजा एंट्री कर दी है. इसके बाद मलेशिया तीसरा देश है जो भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री दे रहा है.

Undefined
Photos: मलेशिया में मनाए new year का जश्न, श्रीलंका और थाईलैंड के बाद यहां भारतीयों को मिली visa free एंट्री 8
मलेशिया में कितने दिन के लिए वीजा फ्री एंट्री है

भारतीय और चीनी नागरिकों के लिए मलेशिया में 30 दिनों के लिए बिना वीजा एंट्री मिल रही है. मलेशिया में आप एक दिसंबर से 30 दिनों तक आराम से वीजा फ्री घूम सकते हैं.

Also Read: 72 साल तक पाकिस्तान में बंद था ये हिंदू मंदिर, किसी ने नहीं की पूजा, जानिए किस भगवान की है मूर्ति
Undefined
Photos: मलेशिया में मनाए new year का जश्न, श्रीलंका और थाईलैंड के बाद यहां भारतीयों को मिली visa free एंट्री 9
मलेशिया में घूमने के लिए जगहें

कुआलालंपुर

अगर आप मलेशिया में घूमने जा रहे हैं तो कुआलालंपुर जाना न भूलें. यह मलेशिया की राजधानी है. यहां देखने के लिए गगनचुंबी इमारतों (Skyscrapers) और शॉपिंग मॉल हैं. इतना ही नहीं यहां आप पेट्रोनास ट्विन टॉवर से दातारन मर्डेका (Dataran Merdeka) में स्थित ऐतिहासिक सुल्तान अब्दुल समद बिल्डिंग का नजारा देख सकते हैं.

Undefined
Photos: मलेशिया में मनाए new year का जश्न, श्रीलंका और थाईलैंड के बाद यहां भारतीयों को मिली visa free एंट्री 10

पेनांग हिल

मलेशिया में घूमने के लिए पेनांग हिल है. जिसे आपको देखने के लिए जरूर जाना चाहिए. यह सबसे प्रमुख पर्यटक आकर्षण में से एक है. इसके अलावा यहां स्नेक टेम्पल, केक लोक सी मंदिर, धम्मिकर्मा बर्मीज मंदिर, वार चयानाबगालाराम और बाटू फेरंगी भी देखने लायक जगह है.

Also Read: New Year 2024: नया साल सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट है भीमताल, जानें यहां घूमने के लिए कौन-कौन सी हैं जगहें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें