10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

World Cup के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना है नामुमकिन, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के नाम भी हैं शामिल

भारत इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए तैयार है. पिछले दिनों आईसीसी और बीसीसीआई ने संयुक्त रूप से वर्ल्ड कप 2023 के कार्यक्रमों की घोषणा की. पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक देश के 10 शहरों में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जायेंगे.

Undefined
World cup के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना है नामुमकिन, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के नाम भी हैं शामिल 10

वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन : टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 1992 से 2011 तक खेले गये वर्ल्ड कप में सचिन ने 45 मुकाबले खेले हैं. सचिन ने 56.95 की औसम से 2278 रन बनाये हैं. इनमें छह शतक शामिल हैं. वर्ल्ड कप में 2000 से अधिक रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. दूसरे नंबर पर 1743 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं.

Undefined
World cup के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना है नामुमकिन, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के नाम भी हैं शामिल 11

वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के नाम वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट का रिकॉर्ड है. मैकग्रा ने वर्ल्ड कप के 71 मुकाबलों में कुल 71 विकेट चटकाये हैं. उनका बेस्ट 7/15 है. उनका इकॉनमी 3.96 का रहा है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं. उन्होंने 68 विकेट चटकाये हैं.

Undefined
World cup के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना है नामुमकिन, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के नाम भी हैं शामिल 12

वर्ल्ड कप के सबसे अधिक मैच में कप्तानी : वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है. उन्होंने वर्ल्ड कप के 29 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की है. उन्होंने 29 में से 26 मुकाबले जीते हैं, दो मुकाबले हारे हैं और एक मैच रद्द हुआ है.

Undefined
World cup के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना है नामुमकिन, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के नाम भी हैं शामिल 13

सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड : यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप में भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के नाम है. दोनों ने वर्ल्ड कप के छह सीजन में एक खिलाड़ी के रूप में हिस्सा लिया है. दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे हैं. भारत ने दूसरी बार 2011 में और पाकिस्तान ने पहली बार 1992 में वर्ल्ड कप जीता था.

Undefined
World cup के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना है नामुमकिन, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के नाम भी हैं शामिल 14

एक सीजन में सबसे अधिक शतक : टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के नाम वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे अधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में यह उपलब्धि हासिल की थी. उस सीजन में रोहित ने इंग्लैंड में पांच शतक जड़े थे.

Undefined
World cup के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना है नामुमकिन, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के नाम भी हैं शामिल 15

वर्ल्ड कप में डबल हैट्रिक : वर्ल्ड कप के इतिहास में डबल हैट्रिक लेने का कमाल श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने किया है. वह एक मात्र बॉलर हैं जिनके नाम दो बार हैट्रिक है. उन्होंने पहला हैट्रिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2007 में और दूसरा केन्या के खिलाफ 2011 में लिया था.

Undefined
World cup के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना है नामुमकिन, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के नाम भी हैं शामिल 16

वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन : महान सचिन तेंदुलकर ही हैं, जिनमें नाम वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. सचिन ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गये वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 673 रन बनाये. उनका औसत 61.18 रहा था. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 2019 में 9 मैचों में 648 रन बनाये थे.

Undefined
World cup के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना है नामुमकिन, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के नाम भी हैं शामिल 17

वर्ल्ड कप जीतने वाला सबसे युवा कप्तान : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम यह रिकॉर्ड है. भारत ने 1983 में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. उस समय कपिल पाजी की उम्र केवल 24 साल थी. इस जीत ने भारत में क्रिकेट की दशा और दिशा बदलकर रख दी.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel