26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

FIFA World Cup 2022: कतर में 60 किलोमीटर के दायरे में आठ स्टेडियम, जहां होंगे 64 मुकाबले, देखें PHOTOS

कतर अब तक वर्ल्ड कप का आयोजन करने वाले देशों में सबसे छोटा है. चाहे वह आकार का मामला हो या आबादी का. यहां पर जिन आठ स्टेडियम में मैच होंगे, उनमें से केवल एक ही पहले से मौजूद थे. यहां देखें कतर के सभी स्टेडियम की खास तस्वीरें.

Undefined
Fifa world cup 2022: कतर में 60 किलोमीटर के दायरे में आठ स्टेडियम, जहां होंगे 64 मुकाबले, देखें photos 10

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप-2022 के लिए टीमें कतर पहुंचने लगी हैं. पिछले विश्व कप आयोजनों की तुलना करें, तो कतर अब तक विश्व कप का आयोजन करने वाले देशों में सबसे छोटा है. चाहे वह आकार का मामला हो या आबादी का. यहां पर जिन आठ स्टेडियम में मैच होंगे, उनमें से केवल एक ही पहले से मौजूद थे. कतर के सभी 8 स्टेडियम 60 किलोमीटर के दायरे में हैं, जो इसे सबसे कॉम्पैक्ट वर्ल्ड कप बनायेंगे. फैंस 90 मिनट में एक से दूसरे स्टेडियम तक पहुंच सकते हैं.

Undefined
Fifa world cup 2022: कतर में 60 किलोमीटर के दायरे में आठ स्टेडियम, जहां होंगे 64 मुकाबले, देखें photos 11

दोहा में लुसैल स्टेडियम कतर फीफा वर्ल्ड कप में आकर्षण का केंद्र होगा. यह वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. गर्मी से निबटने के लिए खास कूलिंग सिस्टम लगाये हैं. यहीं पर वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जायेगा. निर्माण 2017 में शुरू हुआ था. ब्रिटिश-इराकी वास्तुकार जाहा हदीद द्वारा स्टेडियम का डिजाइन किया गया है. यह पारंपरिक मोती मछली पकड़ने वाली नौकाओं के पतवारों से प्रेरित था. इसकी दर्शक क्षमता 40 हजार है.

Undefined
Fifa world cup 2022: कतर में 60 किलोमीटर के दायरे में आठ स्टेडियम, जहां होंगे 64 मुकाबले, देखें photos 12

स्टेडियम 974 नाम स्टेडियम के निर्माण में इस्तेमाल किये गये शिपिंग कंटेनरों की संख्या और देश के अंतरराष्ट्रीय डायलिंग कोड को ध्यान में रखते हुए रखा गया है. निर्माण कार्य 2017 में शुरू हुआ था,जो पिछले साल पूरा हुआ. वर्ल्ड कप के बाद इसे नष्ट कर दिया जायेगा.

Also Read: FIFA World Cup 2022 Schedule: 20 नवंबर से शुरू होगा फुटबॉल का महाकुंभ, जानें कब और कहां देंखें LIVE
Undefined
Fifa world cup 2022: कतर में 60 किलोमीटर के दायरे में आठ स्टेडियम, जहां होंगे 64 मुकाबले, देखें photos 13

उद्घाटन मैच और समारोह अल बायत स्टेडियम पर होंगे. यह वर्ल्ड कप का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है. इसे खाड़ी क्षेत्र में खानाबदोश लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाले तंबू की तरह बनाया गया था. 30 नवंबर, 2021 को इस स्टेडियम को खोला गया था.

Undefined
Fifa world cup 2022: कतर में 60 किलोमीटर के दायरे में आठ स्टेडियम, जहां होंगे 64 मुकाबले, देखें photos 14

एजुकेशन सिटी स्टेडियम को दुनिया के सबसे पर्यावरण के अनुकूल स्टेडियमों में से एक माना जाता है. यह कतर के शैक्षणिक संस्थानों से घिरा हुआ है, जो टूर्नामेंट बंद होने के बाद भी स्टेडियम का उपयोग करना जारी रखेंगे.

Undefined
Fifa world cup 2022: कतर में 60 किलोमीटर के दायरे में आठ स्टेडियम, जहां होंगे 64 मुकाबले, देखें photos 15

खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम 1976 में बनाया गया था. नवीनीकरण 2017 में पूरा हुआ. इसका नाम कतर के पूर्व अमीर खलीफा बिन हमद अल थानी के नाम पर रखा गया है. यह राष्ट्रीय टीम का होम ग्राउंड है.

Undefined
Fifa world cup 2022: कतर में 60 किलोमीटर के दायरे में आठ स्टेडियम, जहां होंगे 64 मुकाबले, देखें photos 16

अल थुमामा स्टेडियम का उपयोग वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल तक किया जायेगा. कतरी वास्तुकार इब्राहिम एम जैदाह ने मध्य पूर्व में पुरुषों और लड़कों द्वारा पहने जाने वाले पारंपरिक तकियाह हेडकैप से प्रेरणा लेकर मैदान को डिजाइन किया गया है.

Undefined
Fifa world cup 2022: कतर में 60 किलोमीटर के दायरे में आठ स्टेडियम, जहां होंगे 64 मुकाबले, देखें photos 17

अल-रेयान में अहमद बिन अली स्टेडियम का निर्माण 2003 में हुआ था. इसकी दर्शक क्षमता 44,740 है. यहां पर अमेरिका, वेल्स, बेल्जियम, कनाडा, ईरान, जापान, कोस्टा रिका, इंग्लैंड और क्रोएशिया की टीमें ग्रुप राउंड में अपना मैच खेलेंगी.

Also Read: FIFA World Cup 2022: डेढ़ दशक बाद भी दिखेगा मेसी-रोनाल्डो का दबदबा, दुनिया के ये टॉप फुटबॉलर देंगे चुनौती
Undefined
Fifa world cup 2022: कतर में 60 किलोमीटर के दायरे में आठ स्टेडियम, जहां होंगे 64 मुकाबले, देखें photos 18

1978 के बाद इस बार सबसे कम स्टेडियम में हो रहे हैं मैच. सबसे ज्यादा साल 2002 जापान व द कोरिया के 20 स्टेडियम में वर्ल्ड कप खेला गया था.

टिकटों के दाम

ग्रुप स्टेज : 53 हजार से 4.79 लाख तक

प्री-क्वार्टर : 37 हजार से 18 लाख तक

क्वार्टर : 47 हजार से 3.40 लाख तक

सेमीफाइनल : 77 हजार से 3.5 लाख तक

फाइनल : 2.25 लाख से 13.39 लाख तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें