25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के जनपद मार्केट में सारा अली खान ने की ढेर सारी शॉपिंग, विक्की कौशल भी दिखे साथ, PHOTOS VIRAL

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की कौशल इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके के' का प्रमोशन कर रहे हैं. अब स्टारकास्ट दिल्ली के जनपद मार्केट में पहुंचे. सारा ने तो यहां ढेर सारी ज्वेलरी की शॉपिंग की.

Undefined
दिल्ली के जनपद मार्केट में सारा अली खान ने की ढेर सारी शॉपिंग, विक्की कौशल भी दिखे साथ, photos viral 7

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और विक्की कौशल जल्द ही जरा हटके जरा बचके फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे. फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इन-दिनों स्टार्स जोर-शोर से इसका प्रमोशन कर रहे हैं.

Undefined
दिल्ली के जनपद मार्केट में सारा अली खान ने की ढेर सारी शॉपिंग, विक्की कौशल भी दिखे साथ, photos viral 8

अब सारा अली खान और विक्की कौशल की कुछ फोटोज वायरल हुई, जिसमें उन्हें दिल्ली के जनपद मार्केट में शॉपिंग करते हुए देखा गया.

Undefined
दिल्ली के जनपद मार्केट में सारा अली खान ने की ढेर सारी शॉपिंग, विक्की कौशल भी दिखे साथ, photos viral 9

सारा अली खान ने तो सब भूलकर ढेर सारी ज्वेलरी की शॉपिंग की. उन्हें यूं मार्केट में देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए और उनके साथ सेल्फी लेने की जिद करते देखे गए.

Undefined
दिल्ली के जनपद मार्केट में सारा अली खान ने की ढेर सारी शॉपिंग, विक्की कौशल भी दिखे साथ, photos viral 10

सारा ने जहां व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ था. जिसके साथ उन्होंने सिल्वर झूमके और कुछ चुड़ियां पहनी थी. न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस हुस्न की परी लग रही थी. वहीं विक्की ने व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम पेयर किया हुआ था.

Undefined
दिल्ली के जनपद मार्केट में सारा अली खान ने की ढेर सारी शॉपिंग, विक्की कौशल भी दिखे साथ, photos viral 11

इससे पहले सारा और विक्की को इंदौर की गलियों में घूमते स्पॉट किया जाता था. एक वीडियो में सारा ने कुल्हड़ पिज्जा का आनंद लिया, जबकि विक्की इंदौर की सड़कों पर आलू ट्विस्टर खाते नजर आये.

Undefined
दिल्ली के जनपद मार्केट में सारा अली खान ने की ढेर सारी शॉपिंग, विक्की कौशल भी दिखे साथ, photos viral 12

जरा हटके ज़रा बचके में विक्की कपिल की भूमिका निभा रहे हैं और सारा उनकी पत्नी सौम्या की भूमिका निभा रही हैं. ड्रामा और रोमांटिक ट्रैक से भरपर इसकी कहानी पहले दोनों के प्यार, फिर शादी और उसके बाद तलाक पर बेस्ड है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें