
शाहरुख खान की फिल्म डंकी और प्रभास की फिल्म सालार बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे से टकराएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस क्रिसमस पर डंकी और सालार रिलीज हो रही हैं.

फिल्म डंकी और सालार दोनों 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. डंकी और सालार के क्लैश की खबर ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने शेयर की है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, "हां, यह सच है... इस क्रिसमस पर शाहरुख बनाम प्रभास, 'डंकी' बनाम 'सालार'... प्रदर्शकों को एक मेल मिला है जिसमें कहा गया है कि Salaar इस क्रिसमस पर आएगा [22 दिसंबर 2023 को].

तरण आदर्श ने ये भी बताया कि सालार के मेकर्स इसकी घोषणा शुक्रवार को करेंगे. ये दूसरी बार होगा जब निर्देशक प्रशांत नील शाहरुख से भिड़ेंगे. पहली बार 2018 में केजीएफ की भिड़ंत जीरो से हुई थी.

प्रभास और प्रशांत ने अभी तक इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है. इस बीच, शाहरुख ने पुष्टि की थी कि डंकी इस महीने की शुरुआत में क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है.

जवान की सक्सेस मीट में मीडिया से बात करते हुए शाहरुख ने पुष्टि की कि डंकी क्रिसमस पर रिलीज होने की तैयारी में है. उन्होंने कहा था कि, मुझे लगता है, माशाल्लाह, भगवान बहुत दयालु हैं. हमारे पास पठान था. भगवान जवान पर और भी दयालु रहे.

शाहरुख खान ने आगे कहा था, मैं हमेशा कहता हूं कि हमने गणतंत्र दिवस से शुरुआत की. यह एक शुभ दिन है. जन्माष्टमी के दिन हमने जवान को रिलीज किया. क्रिसमस पर हम आपके लिए डंकी लाएंगे.

सालार का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और मीनाक्षी चौधरी भी हैं. फिल्म का निर्माण केजीएफ और कंतारा की टीम होम्बले फिल्म्स द्वारा किया गया है.

शाहरुख खान इस समय सातवें आसमान पर हैं. इस साल शाहरुख की दो मूवी पठान और जवान बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है. जवान ने तो दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि इस बार बॉक्स ऑफिस पर सालार और डंकी की जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी. कौन किसपर भारी पड़ेगा, अभी से कहना थोड़ा मुश्किल है.

प्रभास को साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष के साथ लगातार असफलताओं का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सालार को लेकर वो कोई कसर नहीं छोड़ेगे.