34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ख्रीस्त राजा महोत्सव : मसीही विश्वासियों ने लातेहार के महुआडांड़ में निकाली शोभायात्रा, देखें Pics

ईसाई विश्वासियों ने ख्रीस्त राजा महोत्सव के मौके पर लातेहार के महुआडांड़ क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गयी. बिशप ने कहा कि प्रभु यीशु सबके लिए समान हैं और सबसे बराबर प्यार करते हैं. कहा कि प्रभु यीशु ने जीने के लिए सभी को प्यार का रास्ता दिए हैं. हमें सभी के साथ प्यार भाव के साथ रहना चाहिए.

Undefined
ख्रीस्त राजा महोत्सव : मसीही विश्वासियों ने लातेहार के महुआडांड़ में निकाली शोभायात्रा, देखें pics 4
सबके लिए समान हैं प्रभु यीशु

लातेहार जिला के संत जोसेफ चर्च महुआड़ाड़ में सभी विश्वासी ने बिशप थियोडोर के साथ मिलकर ख्रीस्त राजा पर्व मनाया. मिस्सा पूजा के साथ इसकी शुरुआत की गई. मिस्सा के मुख्य अनुष्ठाता डालटनगंज के बिशप थियोडोर रहे.  बिशप ने लोगों को अपने संदेश में राजा ख्रीस्त की महानता को बताया. उन्होंने कहा कि हम जिस राजा को मानते हैं, वह राजा सांसारिक राजाओं से अलग है. हम उस राजा के मार्ग पर चलते हैं, जिसने राजा होते हुए भी सबके सेवक बने. बिशप ने तीन बिंदुओं पर अपनी विचार व्यक्त किया.

– प्रभु यीशु सबके लिए समान हैं और सबसे बराबर प्यार करता है.
– हमसबों को प्रभु यीशु ने जीने के लिए प्यार का रास्ता दिया, हमें प्यार करना चहिए.
– प्यार सभी सामाजिक बुराई को दूर कर सकता है. आप अपने जीवन में सभों से प्यार करें.

Undefined
ख्रीस्त राजा महोत्सव : मसीही विश्वासियों ने लातेहार के महुआडांड़ में निकाली शोभायात्रा, देखें pics 5
ख्रीस्त राजा पर्व पर शोभायात्रा निकाली गई

मिस्सा के अंत में ख्रीस्त राजा पर्व पर शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें महुआड़ांड मुख्य पल्ली, साले, गोठगांव, चीरोपाठ, पकरीपाठ, चेतमा, टुंटोली, दौना और गारू पालियों से विश्वासियों ने भाग लिया. इस शोभायात्रा में 10 हजार से अधिक मसीही विश्वासियों ने शिरकत की. इस मौके पर कहा गया कि शिष्यों का पैर धोकर उन्होंने हमें उदाहरण दिया है कि उन्होंने हमेशा सच्चाई का साथ दिया. नि:स्वार्थ प्रेम और सेवा कभी भी जाति, धर्म, लिंग नहीं देखता है. प्रभु यीशु ने हमें यह उदाहरण दिया है कि हमसबों की सेवा करें. अपने आसपास जितने भी लोग हैं जिन्हें हमारी सेवा की जरूरत है, सेवा करें.

Undefined
ख्रीस्त राजा महोत्सव : मसीही विश्वासियों ने लातेहार के महुआडांड़ में निकाली शोभायात्रा, देखें pics 6
मेला का भी हुआ आयोजन

इस मौके पर फादर सुरेश किड़ो, दिलीप एक्का, फादर सुमन सहित कई अन्य फादर और सिस्टर के साथ उप प्रमुख अभय मिंंज, विनोद टोप्पो,आदिवासी जाग्रति मंच के सदस्यों ने इसे सफल बनाने में अहम योगदान दिया. इस ख्रीस्त पर्व में मेला का भी आयोजन किया गया. एसडीओ नीत निखिल सुरीन और डीएसपी राजेश कुजूर के नेतृत्व विधि व्यवस्था चाक-चौबंद थी.

रिपोर्ट : वसीम अख्तर, महुआडांड़, लातेहार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें