undefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefined
दिल्ली , उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में आंधी के साथ बारिश होने के कारण रविवार को 41 लोगों की मौत हो गयी. मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आंधी के कारण 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि पश्चिम बंगाल में आंधी के कारण चार बच्चों समेत कम से कम 12 लोग मारे गये.