ePaper

बिहार में वाहन टैक्स में मिलेगी 50 प्रतिशत तक छूट, बस करना होगा ये काम

14 Aug, 2025 11:46 am
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

Vehicle Tax in Bihar: बिहार में पंजीकृत स्क्रैपर के माध्यम से पुराने वाहन स्क्रैप कराने वालों को मोटर वाहन टैक्स में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी.जो वाहन मालिक भारत स्टेज -2 या उससे पहले के मानकों के अनुसार बने सभी परिवहन और गैर-परिवहन वाहनों को पंजीकृत स्क्रैपर के माध्यम से स्क्रैप कराते हैं और जमा प्रमाण-पत्र (सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट) दिखाते हैं तो उन्हें मोटर वाहन टैक्स में ये छूट दी जाएगी.

विज्ञापन

Vehicle Tax in Bihar: बिहार में पंजीकृत स्क्रैपर के माध्यम से पुराने वाहन स्क्रैप कराने वालों को मोटर वाहन टैक्स में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है.

इन्हें मिलेगी छूट

बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जो वाहन मालिक भारत स्टेज -2 या उससे पहले के मानकों के अनुसार बने सभी परिवहन और गैर-परिवहन वाहनों को पंजीकृत स्क्रैपर के माध्यम से स्क्रैप कराते हैं और जमा प्रमाण-पत्र (सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट) प्रस्तुत करते हैं, उन्हें मोटर वाहन टैक्स में ये छूट दी जाएगी.

गाड़ी मालिकों को प्रोत्साहन देने की दिशा में बड़ा कदम

उन्होंने आगे कहा कि यह नीति पुराने वाहनों को हटाने, प्रदूषण को कम करने व गाड़ी मालिकों को प्रोत्साहन देने की दिशा में बड़ा कदम है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस कड़ी में राज्य सरकार के इस फैसले से राज्यों के लिए पूंजीगत निवेश विशेष सहायता कार्यक्रम-2025-26 के तहत बिहार को 50 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता मिलेगी. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत यदि राज्य स्क्रैपिंग को प्रोत्साहित करने वाले ऐसे प्रावधानों को अधिसूचित कर पोर्टल पर लागू करता है, तो उसे केंद्रीय सहायता राशि दी जाती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सरकार को भी होगा फायदा

बता दें कि इस कर-छूट नीति के क्रियान्वयन से सिर्फ राज्य के वाहन मालिक ही नहीं, बल्कि राज्य सरकार भी आर्थिक रूप से लाभान्वित होगी. इससे केंद्र से मिलने वाले अनुदान का उपयोग राज्य के विकास पर किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार में यहां बनेगा विदेशी कैदियों के लिए विशेष जेल, 22 जिलों में बनेंगे कारावास भवन

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें