29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तेजस्वी यादव मंच से बताने लगे अपनी शादी का सियासी कनेक्शन, बोचहां उपचुनाव के दौरान भी किया ये जिक्र…

तेजस्वी यादव अब राजद को नये फ्रेम में ढालने की तैयारी में दिख रहे हैं. MY समीकरण वाली पार्टी जिस राजद को माना जाता रहा अब नेता प्रतिपक्ष उस आरजेडी का नया अध्याय लिखते दिख रहे हैं. चुनावी मैदान में उतरकर वो अपनी शादी का भी जिक्र करते हैं.

Bihar By Election: लालू प्रसाद यादव के पुत्र व बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(tejashwi Yadav) राजद को MY समीकरण के चोले से अब बाहर निकालने में जुटे हैं. तेजस्वी यादव खुलकर अब मंच से सवर्ण समाज के वोटरों को अपने साथ लेकर चलने की बात करते हैं. हाल में हुए एमएलसी चुनाव में भूमिहार समेत अन्य सवर्ण जातियों के उम्मीदवार को उतारकर तेजस्वी ने नया अध्याय शुरू किया है. वहीं राजद को अब ए टू जेड की पार्टी बताने वाले तेजस्वी यादव ने फिर एकबार अपनी शादी की चर्चा खुले मंच से की.

राजद को A टू Z के फ्रेम में ढालने का प्रयास

तेजस्वी यादव ने अब राजद को A टू Z के फ्रेम में ढालने की रफ्तार तेज कर दी है. बोचहां उपचुनाव में भी अब लगातार वो भूमिहार समते अन्य सवर्ण समाज के वोटरों को साधने में लगे हैं. पिछले कुछ संबोधन को देखें तो ऐसा दो बार हुआ जब हाल में ही तेजस्वी यादव ने अपनी शादी की जिक्र लोगों के बीच की हो. तेजस्वी यादव जब राजद को एटूजेड की पार्टी बताते हैं तो अपने विवाह को भी उदाहरणस्वरूप पेश करते हैं.

अपनी विवाह को लेकर बार-बार मंच पर बोलते हैं तेजस्वी

मुजफ्फरपुर के सरफुद्दीनपुर हाइस्कूल के प्रांगण में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि राजद अब ए टू जेड की पार्टी है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं और मेरे यहां के प्रत्याशी अमर पासवान की शादी ने यह साबित कर दिया है कि यह अब किसी एक जात की पार्टी नहीं है. ए टू जेड की पार्टी है, जिसमें सब को सम्मान दिया जाता है. बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने इसका जिक्र किया था. तेजस्वी यादव की पत्नी ईसाई धर्म की अनुयायी रही हैं. विवाह के बाद उनका नाम परिवर्तन किया गया.

Also Read: तेज प्रताप यादव को रामनवमी पर याद आये नीतीश कुमार, ट्वीट कर कहा- अब ये बेहद जरुरी…, सियासी चर्चाएं तेज
भूमिहार समेत अन्य सवर्ण जातियों को टिकट

गौरतलब है कि बिहार की राजनीति में जहां यादव समाज के वोटरों को राजद का कैडर वोटर माना जाता रहा वहीं भूमिहार समाज के वोटरों को लेकर माना जाता रहा है कि वो दूसरी छोर पर खड़े रहते हैं. लेकिन बिहार विधान परिषद चुनाव में राजद ने 5 भूमिहार उम्मीदवार मैदान में उतारे जिनमें तीन की जीत हुई. अब विधानसभा चुनाव में तेजस्वी भूमिहार समाज से खुलकर समर्थन मांगते दिखते हैं. सबको साथ लेकर चलने की बात करते देखे जाते हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें