8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में ट्रेन उड़ाने की धमकी देने वाला निकला शिक्षक, स्टेशन मास्टर से डेढ़ करोड़ रुपए मांगी रंगदारी, गिरफ्तार

पटना के राजेन्द्रनगर टर्मिनल स्टेशन के स्टेशन मास्टर को एक बुजुर्ग शिक्षक ने धमकी भरा पत्र लिखा. एसएम से डेढ़ करोड़ की रंगदारी की मांग की. रंगदारी की रकम नहीं देने पर नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस की तरह वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, जन शताब्दी समेत अन्य वीवीआइपी ट्रेनाें को दुर्घटनाग्रस्त कराने की धमकी दी.

Bihar News: बिहार में रंगदारी की डिमांड करने वाला एक और शिक्षक गिरफ्तार किया गया. पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल के स्टेशन मास्टर से रंगदारी की डिमांड की गयी. रंगदारी की डिमांड वाला पत्र मिलते ही रेलवे खेमे में खलबली मच गयी. दरअसल, जो पत्र मिला था उसमें रकम नहीं मिलने पर बड़ा खामियाजा भुगतने की धमकी दी गयी थी. ट्रेनों को उड़ाने की धमकी मिलते ही पूरा महकमा अलर्ट हो गया. जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि एक बुजुर्ग शिक्षक ने शनिवार को पत्र भेज कर डेढ़ कराेड़ रुपये की मांग की थी. इसमें जल्द ही पैसा नहीं देने पर नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस की तरह वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, जन शताब्दी समेत अन्य वीवीआइपी ट्रेनाें को दुर्घटनाग्रस्त कराने धमकी भी दी गयी. जांच के बाद रेल पुलिस ने रविवार की देर रात बहादुरपुर में छापेमारी कर शिक्षक कामता प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया़. यह शिक्षक पूर्व में भी जेल जा चुका है.

डाक के जरिये स्टेशन मास्टर को भेजा पत्र, पहले भी जेल जा चुका है टीचर

गिरफ्तार किया गया शिक्षक नवादा जिले के वारिसलीगंज का मूल निवासी है और पटना सिटी के जालान स्कूल में शिक्षक है़. यह आवास बोर्ड की जमीन बेचने के नाम 2.48 करोड़ से अधिक की ठगी के आरोप में जेल जा चुका है़. पूछताछ में आरोपित शिक्षक ने बताया कि किसी को फंसाने के लिए उसने पत्र लिख कर रंगदारी मांगने और ट्रेनों को दुर्घटनाग्रस्त कराने की धमकी दी थी़. जानकारी के अनुसार आरोपित ने साधारण डाक के जरिये स्टेशन मास्टर को यह पत्र भेजा. जो पत्र स्टेशन मास्टर के नाम से आया, उस पर लगी मुहर भी साफ नहीं दिख रही थी.

Also Read: VIDEO: बिहार में अमित शाह का सबसे जोरदार भाषण सुनिए, मुजफ्फरपुर की रैली में खूब गरजे गृह मंत्री
ऐसे शिक्षक तक पहुंची पुलिस..

यही नहीं, धमकी भरा खत महज चार लाइन में लिखा था. खत को पढ़ते ही स्टेशन मास्टर ने तुरंत इसकी जानकारी रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी. मामले की जानकारी मिलते ही सभी ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. इस मामले में स्टेशन अधीक्षक चंद्रशेखर ने राजेंद्रनगर टर्मिनल रेल थाने में मामला दर्ज करा दिया. मामले की छानबीन में रेल पुलिस को पता चला कि खत रामकृष्णानगर के किसी व्यक्ति ने लिखा है. राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जांच करने रविवार को रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर और डीएसपी सुशांत चंचल पहुंच गये. सूत्र ने बताया कि पत्र पर जो मोबाइल नंबर लिखा था, वह रामकृष्णानगर में रहने वाले कमलदेव सिंह का है. पुलिस ने रामकृष्णानगर से उसे हिरासत में ले लिया.

शिक्षक कामता प्रसाद ने कबूला गुनाह

हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि इस पत्र पर मेरी लिखावट नहीं है़ इसे बहादुरपुर में रहने वाले शिक्षक कामता प्रसाद ने लिखा है़ इसके बाद रेल पुलिस ने बहादुरपुर में छापेमारी कर कामता प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पूछताछ में कामता प्रसाद ने पत्र लिखने की बात स्वीकार की़.

गया में भी एक शिक्षक रंगदारी मांगने के मामले में पकड़ा जा चुका

बता दें कि किसी शिक्षक के द्वारा इस तरह रंगदारी की मांग करने का यह पहला मामला नहीं है. हाल में ही गया में भी एक ऐसी घटना घटी है. बांके बाजार थाने की पुलिस ने रंगदारी की डिमांड करने वाले सरकारी स्कूल के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है. मध्य विद्यालय मेनका के हेडमास्टर दामोदर मांझी को एक धमकी भरा फोन कॉल आया था. जिसमें एक लाख रुपए की रंगदारी की मांग हेडमास्टर से की गयी थी. जब पीड़ित हेडमास्टर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी तो जांच शुरू की गयी. फोन नंबर को जब ट्रेस किया गया तो पुलिस उक्त युवक तक पहुंच गयी. उसे गिरफ्तार कर लिया. जब उसकी पहचान हुई तो वह उसी स्कूल का शिक्षक निकला. अपने ही स्कूल के हेडमास्टर को वह धमकी दे रहा था. पुलिस ने गया में जिस शिक्षक को गिरफ्तार किया था उसकी पहचान रोशनगंज थाना क्षेत्र के इस्लामपुर के शिक्षक मोहम्मद मेराज था. उसने अगस्त महीने में एक कारोबारी से भी रंगदारी की डिमांड की थी. पुलिस को अनुसंधान के क्रम में यह जानकारी मिली. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel