ePaper

अनंत सिंह को मोकामा से जीतने नहीं देंगे सूरजभान? हो गया ऐलान, 12000 राजपूत वोटर करेंगे खेल

7 Apr, 2025 9:42 pm
विज्ञापन
अनंत सिंह को मोकामा से जीतने नहीं देंगे सूरजभान? हो गया ऐलान, 12000 राजपूत वोटर करेंगे खेल

Bihar Elections 2025: विधानसभा चुनाव के दौरान मोकामा सीट पर दो बाहुबलियों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. एक तरफ अनंत सिंह होंगे, जबकि दूसरी तरफ सूरजभान सिंह. सूरजभान सिंह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जो भी अनंत सिंह के खिलाफ खड़ा होगा, वह उसके साथ खड़े होंगे.

विज्ञापन

Bihar Elections 2025: मोकामा विधानसभा सीट की चुनावी दंगल की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सूरजभान सिंह ने ऐलान कर दिया है कि वह मोकामा में अनंत सिंह को जीतने नहीं देंगे. सूरजभान सिंह ने यह भी कहा कि जो भी अनंत सिंह के खिलाफ खड़ा होगा, वह उनका समर्थन करेंगे. आंबेडकर जयंती के निमंत्रण के लिए पहुंचे सूरजभान सिंह ने कहा कि इस बार मोकामा विधानसभा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के विरोध में पूरी ताकत से खड़े रहेंगे.

पत्रकारों से बोले- पुरजोर विरोध करेंगे

बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के लक्ष्मीपुर में पहुंचे सूरजभान सिंह ने 14 तारीख को आंबेडकर जयंती के मौके पर समर्थकों को पटना आने का निमंत्रण दिया. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने साफ किया कि इस बार मोकामा विधानसभा में पूर्व विधायक अनंत सिंह का जोरदार विरोध करेंगे.

राजपूत वोटर निभाते हैं अहम भूमिका

सूरजभान सिंह के साथ मौजूद करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह ने भी कहा कि जो हमारे साथ होगा हम उसका समर्थन करेंगे. भोनु सिंह ने भी सूरजभान सिंह का साथ देने का वादा किया. मोकामा विधानसभा का पंडारक प्रखंड राजपूत बहुल एरिया है. यहां राजपूत समुदाय के करीब 12 हजार से अधिक वोट हैं. ये वोटर चुनाव में अहम भूमिका निभाते हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 24 जिलों में लगातार 48 होगी बारिश! IMD ने मेघगर्जन और वज्रपात पर किया येलो अलर्ट जारी

किस गठबंधन का साथ देंगे

इस दौरान सूरजभान सिंह ने राजद के साथ गठबंधन पर भी अपनी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन जो भी मोकामा के हित में काम करने वाला उम्मीदवार होगा, उनका समर्थन किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें