13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पुलिस पर फायरिंग मामले में SIT ने मालसलामी और बहादुपर में की छापेमारी, दो संदिग्धों को उठाया

पटना में वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधियों ने दिनदहाड़े पुलिस पर गोली चला दी थी. गोलीबारी में एक सिपाही को गोली लग गई थी वहीं अपराधी मौके से फरार हो गए थे. अब इस मामले में एसआइटी ने रविवार को मालसलामी और बहादुरपुर थाने इलाके से दो संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर रोड स्थित ललित निकेतन कॉलोनी के पास बाइक सवार अपराधियों की गोली से घायल सिपाही मामले में एसआइटी ने रविवार को मालसलामी और बहादुरपुर थाने इलाके में छापेमारी कर दो संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बाइक के नंबर प्लेट से असली ऑनर का नंबर निकाल कर उससे बात की है.

चेकिंग के दौरान पुलिस पर चलाई थी गोली 

मालूम हो कि पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित दो अपराधियों ने दिनदहाड़े क्विक मोबाइल के जवान पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. इस घटना में राम अवतार सिपाही के जांघ में गोली लग गयी थी. रोको-टोको अभियान के तहत थाने के लगभग सारे पुलिसकर्मी अलग-अलग इलाके में चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान शनिवार की दोपहर यह घटना हुई है.

पहले भी कई थाना क्षेत्रों में अपराधियों से भीड़ चुका है जवान

मिली जानकारी के अनुसार जवान राम अवतार पहले भी बहादुपर, कंकड़बाग समेत अन्य थाना क्षेत्रों में चेकिंग व ड्यूटी के दौरान अपराधियों से भीड़ चुका है. जान की परवाह किये बगैर सिपाही ने कई कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ लिया है. इस दौरान कई बार सिपाही घायल भी हो चुके हैं. एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि उसकी बहादुरी से अन्य सभी पुलिसकर्मियों को सीखने के जरूरत है. बहादुरी के लिए राम अवतार को सम्मानित किया जायेगा.

Also Read: पटना पुलिस कर रही थी वाहनों की जांच, बाइक सवार ने पुलिसकर्मियों पर चला दी गोलियां, एक सिपाही घायल
विशेष चेकिंग अभियान 294 लोगों को पटना पुलिस ने पकड़ा

जिस दिन विशेष चेकिंग के दौरान सिपाही को गोली मारी गयी उसी दिन पटना पुलिस ने अभियान के तहत 294 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें दहेज हत्याकांड 01, हत्याकांड में 11, डकैती कांड में 1, डकैती के प्रयास कांड में 5, लूट कांड में 6, एससी-एसटी कांड में 06, हत्या का प्रयास में 43, महिला उत्पीड़न में 1, पुलिस हमला में दो, विशेष प्रतिवेदन में 2, अविशेष प्रतिवेदन में 52 के अलावा शराब तस्करी व होम डिलिवरी मामले में 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं शराब पीने के नाम में 114 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान 13 वाहन को जब्त किया गया. वहीं 12 मोबाइल और 10 जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel