10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना पुलिस कर रही थी वाहनों की जांच, बाइक सवार ने पुलिसकर्मियों पर चला दी गोलियां, एक सिपाही घायल

पटना में बाइक सवार अपराधियों वाहन जांच के दौरान गोलीबारी शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक सिपाही को घुटने में गोली लग गई है. वहीं अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.

पटना में बेखौफ अपराधियों ने शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक पुलिस कर्मी को गोली मार दी है. बाइक सवार अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में सिपाही राम अवतार के घुटनों में गोली लग गई है. घटना के बाद घायल सिपाही को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के विजय नगर स्थित काली मंदिर के पास की है.

गोलीबारी के बाद मौके फरार हुए अपराधी 

दरअसल पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार दो लोगों को पुलिस ने जांच के लिए रोका. तभी बाइक सवार ने बंदूक निकाली और पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. अचानक हुई इस गोलीबारी में एक गोली सिपाही राम अवतार के घुटने में जा लगी. जिससे सिपाही जमीन पर गिर गया. पुलिस जब तक बाइक सवार अपराधियों को पाद पाती वो मौके से फरार हो गया. गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है.

इलाके में दहशत 

इलाके में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी बीते दिनों इलाके में कुख्यात अपराधी भोला राय की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. लेकिन अब तो अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है कि जब पुलिस कर्मी ही इलाके में सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का क्या होगा. पुलिस व प्रशासन को अपराध पर लगाम लगाने के लिए जल्द से जल्द कोई कदम उठाना चाहिए.

Also Read: Bihar News: गंडक नदी में 40 लोगों से भरी नाव पलटी, एक महिला लापता
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 

वहीं गोलीबारी की हुई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने छानबीन शुरू कर दी है. पूरे इलाके को शील कर दिया गया है. वही पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. साथ ही की जगह छापेमारी भी की जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel