38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में अब रविवार को भी खुले रहेंगे निबंधन कार्यालय, रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन कर सकेंगे स्लॉट की बुकिंग

बिहार के निबंधन आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति रविवार को भी निबंधन के लिए ऑनलाइन स्लॉट की बुकिंग कर सकेंगे. इसको लेकर मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. इसकी शुरुआत आठ जनवरी से ही हो गयी है.

बिहार में जमीन की खरीद – बिक्री करने वाले लोगों के लिए सरकार अच्छी खबर लेकर आयी है. अब राज्य के सभी निबंधन कार्यालय जनवरी से मार्च 2023 तक रविवार को भी खुले रहेंगे. इसको लेकर मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. इसकी शुरुआत आठ जनवरी से ही हो गयी है. अधिक प्रचार-प्रसार नहीं होने की वजह से पहले रविवार को मात्र 30 दस्तावेजों का ही निबंधन हो सका.

रविवार को भी निबंधन के लिए होगी ऑनलाइन स्लॉट की बुकिंग

निबंधन आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति रविवार को भी निबंधन के लिए ऑनलाइन स्लॉट की बुकिंग कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में निबंधन विभाग के वार्षिक लक्ष्य 5500 करोड़ रुपये के मुकाबले अब तक 4849.46 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति हो चुकी है. यह वार्षिक लक्ष्य का 88 फीसदी से अधिक है. आयुक्त ने उम्मीद जतायी कि अगले तीन महीने में लक्ष्य से अधिक राजस्व की वसूली संभव होगी.

Also Read: आरा में श्रम विभाग का प्रवर्तन पदाधिकारी 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोचा

राज्य सरकार के राजस्व में भी होगी वृद्धि

वित्तीय वर्ष के अंतिम 3 माह में जमीन रजिस्ट्री कराने को लेकर लोगों की अधिक भीड़ रहती है. इसी भीड़ की संभावना को देखते हुए कार्यालय खुला रखने का यह फैसला लिया गया है. अक्सर नए वित्तीय वर्ष में MVR (जमीन की सर्किल दर) बढ़ने की संभावना को देखते हुए अधिक से अधिक लोग इससे पहले जमीन की खरीद-बिक्री करना चाहते हैं और इसी कारण से कार्यालय में भीड़ बढ़ जाती है. ऐसे में अब रविवार को भी कार्यालय खोला जाएगा जिससे रजिस्ट्री के दौरान कार्यालय पर दबाव थोड़ा कम होगा. इसके साथ ही राज्य सरकार के राजस्व में भी वृद्धि ही होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=YFHmR1HMO5o

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें