10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुनय IPL नीलामी में बिकने वाले बिहार टीम के पहले क्रिकेटर, जानें राजस्थान रॉयल्स ने कितने रुपए में खरीदा

IPL नीलामी में बिहार के हाजीपुर के रहने वाले ऑलराउंडर अनुनय नारायण सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख के बेस प्राइस में खरीद लिया. इस नीलामी में बिहार से कुल छह खिलाड़ियों के नाम भेजे गये थे. लेकिन केवल अनुनय को ही खरीदार मिला है.

पटना. इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में पहली बार बिहार से खेलने वाले अनुनय नारायण सिंह को नीलामी में खरीदार मिला है. यह बिहार के उन क्रिकेटरों के लिए उम्मीद की एक किरण है, जो इस लीग को अब तक केवल मनोरंजन के लिए देख रहे थे. अब उनका अपना क्रिकेटर इस लीग में खेलते हुए दिखेगा. रविवार को नीलामी में बिहार के हाजीपुर के रहनेवाले ऑलराउंडर अनुनय नारायण सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा. इस नीलामी में बिहार से कुल छह खिलाड़ियों के नाम भेजे गये थे. लेकिन केवल अनुनय को ही खरीदार मिला है.

2018 में बिहार से करियर शुरू किया

2018 में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) को पूर्ण मान्यता मिलने के बाद अनुनय बिहार टीम में चुने गये. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग और फिर बीसीए के प्रयास से आज वह विश्व की सबसे बेहतरीन लीग का हिस्सा बनने में कामयाब हुए हैं. इसके पहले अनुनय राजस्थान रॉयल्स के नेट्स बॉलिंग स्क्वायड में भी रह चुके हैं.

यह सपना सच होने जैसा

राजस्थान रॉयल्स में चुने जाने के बाद प्रभात खबर से बातचीत में अनुनय ने कहा कि यह सपना सच होने जैसा है़ बिहार के सभी क्रिकेटरों के लिए आइपीएल के दरवाजे खुल गये हैं. सब मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं. मुझे उम्मीद थी कि बेस प्राइस से ज्यादा मिलेगा. फिर भी मैं खुश हूं. पहली बार आइपीएल का हिस्सा बना हूं, जो मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है. यहां तक पहुंचाने के लिए वैशाली जिला संघ और बीसीए सहित तमाम खेलप्रेमी व सहयोगियों का बहुत सहयोग मिला. मैं उन सभी का आभारी हूं.

Also Read: आइपीएल नीलामी 2022 : पहले दिन 97 क्रिकेटरों की लगी बोली, सबसे महंगे रहे बिहार के ईशान

बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बीसीए की ओर से अनुनय को ढेर सारी बधाई दी. उन्होंने कहा कि अनुनय का राजस्थान रॉयल्स में चयन होना बिहार के क्रिकेटरों के लिए बड़ी उपलब्धि है. आगे आनेवाले दिनों में राज्य के और क्रिकेटरों को भी मौका मिलेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel