13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुरः घर में घुसकर अपराधियों ने एक ही परिवार के 4 सदस्यों को मारी गोली, तीन की स्थिति गंभीर

बदमाशों ने मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक ही परिवार के चार लोगों को जख्मी कर दिया है. तीन की स्थिति गंभीर है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

अपराधियों ने बिहार के मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी. इसमें तीन लोगों की स्थिति गंभीर है. यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के जजुआर ओपी क्षेत्र का है. बुधवार (25 अक्टूबर) की रात अपराधियों की गोली से सभी जख्मी सदस्यों को मुजफ्फरपुर के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. जख्मी सभी घायों की पहचान हो गई है. ये हैंहेम ठाकुर (55 वर्ष), उनकी पत्नी मोती देवी (45 वर्ष), बड़ा बेटा अंकित कुमार (24 वर्ष) और छोटा बेटा अमन कुमार (22 वर्ष) शामिल हैं. पुलिस इस घटना का कारण कोई विवाद बता रही है. इधर, पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इस घटना के संबंध में परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि यह घटना “रात के 9 या 9.30 बजे के आसपास की है. हमलोग सभी लोग खाना खा रहे थे. अभिषेक कुमार, हर्ष ठाकुर, प्रशांत झा, अजीत कुमार और कुछ अज्ञात लोग घर आए थे. उन लोगों ने आवाज देकर पहले सभी लोगों को बुलाया फिर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. जिसमें सभी लोग जख्मी हो गए. फायरिंग की वजह की जानकारी नहीं है. बाइक से आए थे. परिवार के लोगों ने बताया कि दो पिस्टल से फायरिंग की गई है.

Also Read: BPSC Result Teacher: आयोग रिजल्ट में छंटनी करेगा, सप्लीमेंट्री रिजल्ट पर पढ़िए बीपीएसएसी अध्यक्ष ने क्या कहा ?

घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कहा कि रात के करीब 10.30 बजे सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही गश्ती गाड़ी पहुंची तब तक लोग अस्पताल के लिए निकल चुके थे. घटना में संलिप्त पांच लोगों की पीड़ित परिवार ने पहचान की है. कुछ अज्ञात भी हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए इस लगातार छापेमारी हो रही है. लेकिन, अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटनास्थल से पुलिस ने पांच-छह खोखा बरामद किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel