9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: कुशेश्वरस्थान और तारापुर में लालू की चुनाव सभाएं, लंबे अरसे बाद तेजस्वी के साथ आएंगे जनता के बीच

बिहार उपचुनाव अब पूरी तरह रंग पकड़ चुका है. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार की चुनावी सभाएं के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) दोनों सीटों के लिए चुनावी सभा करके समर्थन मांगेंगे.

बिहार उपचुनाव में दोनों सीटों पर राजद उम्मीदवार की जीत के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) सभा करेंगे. पटना आने के 24 घंटे बाद सोमवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बयान जारी कर कुशेश्वरस्थान और तारापुर जाने की घोषणा की.

लालू यादव ने कहा कि जनता का आशीर्वाद लेने मैं 27 अक्तूबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान जाऊंगा. जनता का मुझे पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि दोनों सीटों पर राजद उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे.

लालू यादव ने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है. इधर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदनानंद सिंह ने बताया कि मंगलवार को 11:40 बजे तारापुर के गाजीपुर ईदगाह मैदान और 1:50 बजे कुशेश्वरस्थान के झाझरा हाइस्कूल मैदान में लालू प्रसाद सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव भी रहेंगे.

इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों जगहों पर अपनी सभाएं की. सीएम ने इस दौरान लालू यादव पर भी जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने सोमवार को तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में कहा कि हमने समाज के सभी तबकों के लिए काम किया है.

Also Read: बिहार उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान में दरभंगा एयरपोर्ट और एम्स बना मुद्दा, नीतीश कुमार के निशाने पर रहे लालू यादव

30 अक्तूबर को हो रहे उपचुनाव में प्रचार की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से आप लोगों ने सेवा का मौका दिया, तब से लगातार काम कर रहा हूं. हर तबके के लिए काम किया है.

बता दें कि बिहार उपचुनाव में इस बार राजद और कांग्रेस भी आमने-सामने हो गयी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आगमन के बाद यह चुनाव और रोचक हो गया है. वहीं कांग्रेस के लिए इस बार युवा बिग्रेड मैदान में उतरकर प्रचार कर रही है. कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल को स्टार प्रचारक बनाकर कांग्रेस ने मैदान में उतारा है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel