IRCTC/ Indian Railway News: यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों में नयी दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी सहित अन्य ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है. यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले 139 डायल करके या भारतीय रेल की वेबसाइट पर संशोधित समय की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसकी जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने दी. बता दें कोरोना काल में रेगुलर ट्रेनों का परिचालन बंद है, लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. रेलवे ने कुछ पूजा स्पेशल ट्रेनों को अब 31 दिसंबर, 2020 तक चलाने का फैसला लिया है.
02503 डिब्रूगढ़–नयी दिल्ली राजधानी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 दिसंबर से प्रत्येक गुरुवार को डिब्रूगढ़ से 19.55 बजे औऱ 02504 नयी दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को नयी दिल्ली से 11.25 बजे प्रस्थान करेगी.
02505 डिब्रूगढ़–नयी दिल्ली राजधानी द्वि साप्ताहिक विशेष गाड़ी 11 दिसंबर से प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को डिब्रूगढ़ से 22.00 बजे और 02506 नयी दिल्ली–डिब्रूगढ़ राजधानी द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 दिसंबर से प्रत्येक गुरुवार व रविवार को नयी दिल्ली से 11.25 बजे खुलेगी.
05933/05934 डिब्रूगढ़–अमृतसर–डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का टर्मिनल स्टेशन डिब्रूगढ़ के स्थान पर तिनसुकिया कर दिया गया है.
05933 तिनसुकिया–अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 दिसंबर से प्रत्येक मंगलवार को न्यू तिनसुकिया से 09.00 बजे व 05934 अमृतसर–न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक विशेष गाड़ी 18 दिसंबर से प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर से 15.40 बजे प्रस्थान करेगी.
02333 हावड़ा–प्रयागराज रामबाग 18 दिसंबर से हावड़ा से प्रतिदिन 20.00 बजे व 02334 प्रयागराज रामबाग–हावड़ा 19 दिसंबर से प्रयागराज रामबाग से प्रतिदिन 15.40 बजे चलेगी. 05909 डिब्रूगढ़–लालगढ़ डिब्रूगढ से प्रतिदिन 10.20 बजे व 05910 लालगढ़–डिब्रूगढ़ 10 दिसंबर से लालगढ़ से 19.50 बजे खुलेगी.
Posted By: Utpal kant