24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबौर कृषि विवि देगा प्रवासी महिलाओं को रोजगार की ट्रेनिंग, नहीं होगी रोजी-रोटी की समस्या

भागलपुर के सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय अब राज्य में लौट रहे प्रवासियों खास कर महिलाओं को रोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण देने का कार्य करेगा. बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के अधिकारियों, विवि के कुलपति व सभी कृषि विज्ञान केंद्रों के कृषि वैज्ञानिकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की.

पटना : भागलपुर के सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय अब राज्य में लौट रहे प्रवासियों खास कर महिलाओं को रोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण देने का कार्य करेगा. बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के अधिकारियों, विवि के कुलपति व सभी कृषि विज्ञान केंद्रों के कृषि वैज्ञानिकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात की.

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बड़ी संख्या में अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासियों के समक्ष रोजगार की समस्या उत्पन्न हो रही है. सरकार द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से उनके लिए रोजगार सृजन किया जा रहा है. इन प्रवासियों को कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर मिल सकता है. उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों को निर्देश दिया कि वे बिहार में लौटे इन प्रवासियों के लिए खासकर महिला प्रवासियों के लिए स्किल डेवलपमेंट का कार्य करें, जिससे उन्हें घरेलू कुटीर उद्योग में रोजगार मिल सके.

प्रेम कुमार ने कृषि वैज्ञानिकों को बिहार में संभावित टिड्डियों के प्रकोप से बचाव एवं उसके प्रबंधन के लिए अपने स्तर से किसानों को जागरूक करने का कार्य करने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों की मदद लें. इससे बिहार लौटे प्रवासियों को रोजगार का अवसर मिलेगा एवं उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न नहीं होगी.

कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में प्रथम चरण में आठ जिलों में जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम चलाया गया. इसके अच्छे परिणाम से उत्साहित होकर सरकार अब इस राज्य के सभी जिलों में लागू करने का निर्णय लिया है. उन्होंने इस योजना का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश कृषि वैज्ञानिकों को दिया. प्रेम कुमार ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को निर्देश दिया कि कोरोना महामारी के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज में बिहार क्या-क्या कर सकता है, इसके लिए रोजगारपरक एक प्रस्ताव तैयार किया जाये तथा इससे संबंधित एक प्रस्तुतीकरण भी दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें