37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : अगर आप में कोरोना के लक्षण हैं तो पटना के इन 25 केंद्रों पर करायें जांच

Coronavirus in Bihar : बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी पटना के उन 25 केंद्रों की सूची जारी कर दी है, जहां शनिवार से रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रारंभ किया गया है. पटना शहर के इन 25 स्थलों पर जाकर आप कोरोना का टेस्ट करा सकते हैं.

पटना : बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी पटना के उन 25 केंद्रों की सूची जारी कर दी है, जहां शनिवार से रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रारंभ किया गया है. पटना शहर के इन 25 स्थलों पर जाकर आप कोरोना का टेस्ट करा सकते हैं. पटना शहरी क्षेत्र अंतर्गत नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण की जांच सरकार की ओर से यह एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है.

यहां करायें जांच

सूचना विभाग से जारी सूची के अनुसार 25 केंद्रों में शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र 6 सी गर्दनीबाग, शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र जयप्रभा अस्पताल कंकड़बाग, शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र मारूफगंज, शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र कंकड़बाग, शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र कौशलनगर, शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र सचिवालय परिसर, शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र पूर्वी लोहानीपुर, शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र रुकनपुरा, शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र चांदपुर बेला, शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र दीदीरगंज, शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र दाऊदपुर, शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र गुलजारबाग, शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र, झखरी महादेव, शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र आलमगंज, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, आयकर गोलम्बर, लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल राजवंशी नगर, गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल पटना सिटी, होटल पाटलीपुत्र अशोक वीरचंद पटेल पथ, गर्दनीबाग अस्पताल व शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र पश्चिमी लोहानीपुर में जांच करायी जा सकती है.

किन कारणों से कराये जांच

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो कोरोना को लेकर न घबरायें. लक्षण दिखने पर जांच करायें और जांच की रिपोर्ट आने तक खुद को घर में ही कोरेंटिन कर लें. जिला स्वास्थ्य सिमित ने जारी सूचना में कहा है कि अगर किसी को सर्दी, खांसी, सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण हों तो शहर के इन 25 केंद्रों पर नि:शुल्क जांच की व्यवस्था की गयी है. कोरोना के लक्षण युक्त मरीज इन केंद्रों पर जांच करा सकते हैं.

5 मोबाइल टीम भी रहेगी कार्यरत

साथ ही लोगों से अपील है कि वो जांच केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ से बचें. समिति ने लोगों से यह भी अपील की है कि जिन्हें लक्षण नहीं हैं, वो अकारण जांच केंद्र पर जाने के बजाय जिला चिकित्सा नियंत्रण कक्ष से जानकारी प्राप्त करें. जारी सूचना के अनुसार राजधानी पटना में इस 25 जांच केंद्रों के अलावा 5 मोबाइल टीम भी कार्यरत रहेगी, जिसके द्वारा कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत संकटग्रस्त समूह व वृद्ध या लाचार व्यक्तियों की जांच की जायेगी. इस संबंध में जिला नियंत्रण कक्ष से जानकारी ली जा सकती है.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें