36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus in Bihar : पटना जिले में थमने लगी महामारी, 13 प्रखंडों में 100 से नीचे आ गये एक्टिव केस, सदर में मिले 924 नये मामले

पटना जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राहत की बात यह है कि गांवों में भी महामारी के प्रकोप कम हुए हैं. हालांकि कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला अभी जारी है.

पटना. पटना जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राहत की बात यह है कि गांवों में भी महामारी के प्रकोप कम हुए हैं. हालांकि कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला अभी जारी है.

जिले में मंगलवार को 924 नये मरीज मिले हैं. 24 घंटे के अंदर 1135 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो गये हैं. वहीं, पॉजिटिव मिलने वालों मे सबसे अधिक मरीज ग्रामीण इलाकों के शामिल हैं. पटना में कोरोना के एक्टिव केसों में भी कमी देखी गयी है. पटना सदर प्रखंड में प्रतिदिन 500 से अधिक एक्टिव केस कम हो रहे हैं.

फिलहाल जिले में अभी भी यह 10,790 है. इसमें 80 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में है. वहीं, बाकी मरीजों का इलाज शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एम्स, एनएमसीएच, बिहटा इएसआइसी और राजेंद्र नगर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किया जा रहा है.

विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर से राहत मिलने के संकेत दिखायी देने लगे हैं. डॉक्टरों ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करना नहीं भूलें.

एक्टिव केसों पर एक नजर

  • पटना सदर 6659

  • फुलवारीशरीफ 716

  • दानापुर 5040

  • बाढ़ 404

  • संपतचक 363

  • बख्तियारपुर 167

  • अथमलगोला 143

  • बिक्रम 127

  • मोकामा 107

  • पंडारक 105

  • बिहटा 79

  • पालीगंज 77

  • मसौढ़ी 63

  • दुल्हिनबाजार 62

  • नौबतपुर 59

  • धनरूआ 58

  • पुनपुन 46

  • बेलछी 39

  • फतुहा 39

  • घोसवरी 38

  • खुसरूपुर 31

  • मनेर 26

  • दनियावां 13

13 प्रखंडों में 100 से नीचे आ गये एक्टिव केस

पटना सदर के साथ ही जिले के तमाम प्रखंडों में अब एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं. पटना सदर प्रखंड में प्रतिदिन 500 से अधिक एक्टिव केस कम हो रहे हैं. अगर ऐसा ही रहा, तो दस दिनों में जिले के तमाम प्रखंडों में एक्टिव केसों की संख्या जीरो पर आ जायेगी.

सदर प्रखंड में 17 हजार एक्टिव केस हो गये थे, लेकिन मंगलवार को एक्टिव केसों की संख्या 6094 हो गयी. यहां पर सोमवार को एक्टिव केसों की संख्या 6659 थी. एक दिन में 565 एक्टिव केस कम हो गये. एक तरह से सभी प्रखंडों में रिकवरी रेट काफी अच्छी है. यह कोरोना के नये केस के मुकाबले काफी अधिक है, जिसके कारण कुल एक्टिव केसों की संख्या कम हो रही है.

लॉकडाउन, लोगों की सतर्कता के कारण कोरोना संक्रमण का फैलाव थम सा गया है. इसके साथ ही सोमवार को 100 से नीचे एक्टिव केसों वाले प्रखंडों की संख्या 13 थी, वहीं मंगलवार को 14 प्रखंड हो गये.

खास बात यह है कि जिले के फुलवारीशरीफ, दानापुर, बाढ़, संपतचक प्रखंड में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़ रही थी. लेकिन अब इन प्रखंडों में प्रतिदिन 50-100 की कमी हो रही है. पटना जिले के कुल एक्टिव केसों की संख्या अब 9148 हो गयी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें