18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महावीर कैंसर संस्थान में सस्ती कीमत पर मिलेगी कैंसर की दवाइयां, जानिए जरूरतमंदों को और क्या मिल रही सुविधाएं

Mahaveer Cancer Institute कैंसर मरीजों से एम्बुलेंस सेवा बाहर के एम्बुलेंसों के दर से आधा दर पर देने का भी फैसला किया गया है. यह सेवा पहले से भी दी जा रही थी.

पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल महावीर कैंसर संस्थान (Mahaveer Cancer Institute) के शासी निकाय की सोमवार को हुई बैठक में जरूरतमंद मरीजों के हित में कई कदम उठाए गए. बैठक में निर्णय लिया गया कि कैंसर संस्थान में भर्ती मरीजों की दवाइयों पर भारी छूट दी जाएगी. इसके साथ ही कैंसर पीड़ित मरीजों की मौत हो जाने पर उनके घर तक डेड बॉडी ले जाने के लिए शव वाहन की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा.

24 घंटा खुली रहेगी फार्मेसी

महावीर कैंसर संस्थान की फार्मेसी 1 जुलाई 2023 से 24 घंटा खुली रहेगी. अभी महावीर कैंसर संस्थान में 24 घंटा आकस्मिक सेवा उपलब्ध है, जिससे मरीजों को काफी फायदा होती है. इसके साथ-साथ बच्चों के लिए कैंसर अस्पताल एवं मरीजों को ठहरने के लिए एक अलग धर्मशाला निर्माण के कार्यों की समीक्षा की गई. बीवी बैठक की अध्यक्षता (अ० प्रा० ) न्यायाधीश एस० एन० झा ने किया . बैठक में विजय शंकर दूबे, पूर्व मुख्य सचिव, आचार्य किशोर कुणाल, सचिव महावीर मन्दिर न्यास समिति, (अ० प्रा० ) न्यायाधीश वासुदेव राम सहित सारे सदस्य उपस्थित थे.

सस्ती कीमत पर मिलेगी कैंसर की दवाइयां

चिकित्सा अधीक्षक डा० एल० बी० सिंह बताया की कैंसर जैसी बीमारियां हो जाने पर मरीज और उसके परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ता है. कैंसर का इलाज काफी खर्चीला और काफी महंगा होता है. जिससे पीड़ित परिवार की कमर टूट जाती है. ऐसी विषम परिस्थितियों को देखते हुए संस्थान ने फैसला लिया है की कैंसर मरीजों के लिए दवाइयों के कीमत में भारी कटौती कर पीड़ित मरीजों को दिया जाए. संस्थान के इस फैसले के बाद कैंसर की दवाईयां यहां पर अब एम.आर.पी. एवं बाजार के खुदरा दूकानों के मुल्य से बहुत कम कीमतों में पर मिलेगी.

मुफ्त में मिलेगा शव वाहन

इसके अलावा मंदिर की तरफ से मुफ्त शव वाहन उपलब्ध कराए गए हैं. अभी तक पटना नगर निगम के क्षेत्र वाले इलाकों में मुफ्त शव वाहन प्रदान की जाती थी. अब यह सुविधा पूरे बिहार भर के लिए उपलब्ध होगी. जिससे कि मृतकों को उनके घर तक मुफ्त पहुँचाया जा सके. इतना ही नही कैंसर मरीजों से एम्बुलेंस सेवा बाहर के एम्बुलेंसों के दर से आधा दर पर देने का भी फैसला किया गया है. यह सेवा पहले से भी दी जा रही है पर पेट्रोल, डीजल के कीमत बढ़ने पर भी मरीजों को लगभग आधा कीमत पर ही एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel