15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC Result 2023: बीपीएससी ऑफिस के सामने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पढ़िए बीजेपी ने क्या कहा?

छात्र नेता दिलीप ने कहा कि बीपीएससी इस पूरे मामले की जांच करे और जो लोग दोषी हैं उनपर कार्रवाई भी करे.इसके साथ ही दूसरी मेधा सूची जारी करें.

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट तो जारी कर दिया गया है. लेकिन, रिजल्ट में गड़बड़ी के कई आरोप लग रहे हैं. अपने इस आरोप के साथ बुधवार दोपहर शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी बीपीएससी ऑफिस के सामने पहुंच गए. फिर पूरे मामले को लेकर गेट के पास हंगामा करने लगे. सैकड़ों अभ्यर्थी का कहना था कि शिक्षकों बहाली परीक्षा में फर्जीवाड़े की जांच हो. हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि रिजल्ट में हुई गड़बड़ी की जांच हो फिर से इसका रिजल्ट जारी किया जाए. इधर, अभ्यर्थियों के हंगामा बढ़ने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया.

छात्र नेता दिलीप कुमार ने वीडियो जारी कर कहा कि 2019 में जब एसटीईटी परीक्षा हुई थी तो उसमें बिहार के बाहर के लोग शामिल नहीं हुए थे. डोमिसाइल नीति भी लागू नहीं थी. फिर शिक्षक भर्ती परीक्षा में आयोग की ओर से कैसे बिहार के बाहर के कई लोगों को ज्वाइनिंग लेटर दे दिया गया.इसके साथ ही बिहार के कई लोगों ने फर्जी तरीके से अपना डॉक्यूमेंट बनवाया है. आयोग की ओर से उनका भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बीपीएससी इस पूरे मामले की जांच करे और जो लोग दोषी हैं उनपर कार्रवाई भी करे.इसके साथ ही दूसरी मेधा सूची जारी करें. छात्र नेता दिलीप ने कहा कि हम लोग बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद से मिलकर वापस लौट रहे थे. हमारा पूरा प्रदर्शन खत्म हो गया था. फिर पुलिस ने क्यों लाठी चार्ज किया. यह मुझे समझ में नहीं आ रहा है. यह दुखद है. इसकी भी जांच होनी चाहिए कि जब प्रदर्शन खत्म हो गया था तो फिर पुलिस ने साजिशन लाठीचार्ज क्यों की.

Also Read: BPSC Result Teacher: आयोग रिजल्ट में छंटनी करेगा, सप्लीमेंट्री रिजल्ट पर पढ़िए बीपीएसएसी अध्यक्ष ने क्या कहा ?

इधर, शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए बल प्रयोग को लेकर बिहार में सियासी हलचलें तेज हो गई है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार सरकार घोटाले की आदि हो चुकी है. शिक्षकों का ही उपयोग शिक्षक बहाली में किया जा रहा है. जो नियोजित शिक्षक हैं, उन्हें ही बहाल कर शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को पूरी की जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel