8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather : बिहार में 5 दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज, गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार के बाद मौसम में तेजी से बदला देखने को मिल सकता है. तापमान में कई डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस कारण से लोगों को ठंड महसूस होगी.

राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में छठ खत्म होने के बाद अब मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे राज्य में उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव है. इसका प्रवाह अभी अगले पांच दिनों तक बने रहने की संभावना है. इसके कारण मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. अगले पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की वजह से सुबह और शाम में गुलाबी ठंड के एहसास होने की संभावना है.

तेजी से बदलेगा मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार के बाद मौसम में तेजी से बदला देखने को मिल सकता है. तापमान में कई डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस कारण से लोगों को ठंड महसूस होगी. वहीं छठ के बाद लोगों को मौसम थोड़ा गरम महसूस हुआ. छठ महापर्व के बाद सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

सबसे गर्म रहा सीतामढ़ी

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को बिहार में सीतामढ़ी का पुपरी सबसे ठंडा रहा. यहां सबसे कम 16.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं सोमवार को सबसे गर्म सीतामढ़ी रहा. यहां का तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा भी प्रदेश के कुछ अन्य जिलों के तापमान में भी वृद्धि देखने को मिली है.

Also Read: BPSC AAO Admit Card : असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
बदलते मौसम में लापरवाही पड़ेगी भारी 

मौसम में बदलाव होने की वजह से सर्दी-खांसी और बुखार होने की संभावना बढ़ जात है. ऐसे में लोगों को अपनी तबीयत का भी ख्याल रखना जरूरी है. डॉक्टर मरीजों को बदलते मौसम में रहन-सहन और खान-पान में बदलाव की सलाह दे रहे हैं. उनका कहना है कि अभी के समय में थोड़ी-सी लापरवाही भारी पड़ सकती है. बदलते मौसम में इम्यून सिस्टम कमजोर होता है. ऐसे में सर्दी-खांसी और जुकाम होना आम बात है. अभी के समय में खान-पान और रहन-सहन पर ध्यान रखना चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel