ePaper

Bihar News: पटना में भीषण आग, प्लास्टिक फैक्ट्री जलकर खाक, हाइड्रोलिक दमकल की टीम मौके पर पहुंची

17 Jan, 2026 11:38 am
विज्ञापन
Bihar News Massive fire in plastic factory

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी

Bihar News: पटना में शनिवार की सुबह प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

विज्ञापन

Bihar News: शनिवार की सुबह पटना में भीषण आग के कारण हड़कंप मच गया. पटना सिटी के बाईपास थाना इलाके के करमलीचक में एनएच 30 के पास एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई, जिसके बाद काबू पाने के लिए एक के बाद एक 12 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

हाइड्रोलिक दमकल की टीम मौके पर पहुंची

जानकारी के मुताबिक, एक बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर प्लास्टिक फैक्ट्री चलाई जा रही थी. आग की लपटों को बढ़ता देख उसे बुझाने के लिए हाइड्रोलिक दमकल को बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई. स्थानीय लोगों का कहना था कि प्लास्टिक जलने के कारण काला धुआं काफी दूर से ही नजर आने की वजह से लोगों को आग लगने के बारे में पता चला.

आग लगने की यह थी वजह

मौके पर पहुंचे एसडीओ सत्यम सहाय ने बताया कि प्लास्टिक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. इसमें किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पूरी तरह से आग बुझा लिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. ढाबा के मालिक हिमांशु राज ने बताया कि बगल के भवन में विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज प्लास्टिक फैक्ट्री वर्षों से चल रही है. प्लास्टिक के दानों से कुर्सी और अन्य सामान बनाया जाता है. आग की लपटें इतनी ज्यादा तेज थी कि कारखाना पूरी तरह से जल गया.

घटना में कोई भी हताहत नहीं

इसके साथ ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कारखाना में 10 से 12 मजदूर काम करते थे. वे सभी सुरक्षित बाहर निकल आए. आग पहली मंजिल और ग्राउंड फ्लोर में भी पहुंच जाने के कारण नुकसान हुआ है. मौके पर मौजूद अग्निशमन पदाधिकारी गयानंद सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे आग लगने की सूचना पर फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाई. आगलगी में हुए नुकसान का आकलन बाद में हो सकेगा.

Also Read: Bihar News: पटना में सरस्वती पूजा पर कड़ा पहरा, बिना लाइसेंस पंडाल लगाया तो खैर नहीं, विसर्जन के लिए भी बदले नियम!

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें